इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के उज्जैन से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर एक बार तो आपको भी गुस्सा आ जाएगा। यहां पर एक व्यक्ति द्वारा अपनी पड़ोसी महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
हद तो उस समय हो गई जब आरोपी ने महिला के अश्लील फोटो खींच पांच साल तक लाखों रुपए ऐंठ लिए। इस संबंध में महिला ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। खबरों के अनुसार, पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि जब भी वह पड़ोसी को पैसा देने से इनकार करती तो वो उसके घर के बाहर अश्लील फोटो फेंक जाता था।
पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि पीडि़त महिला को पड़ोसी जितेंद्र बैरागी नामक व्यक्ति कई वर्षों से परेशान कर रहा था। आरोपी पांच साल पहले खाचरोद रोड पर महिला को बहला-फुसलाकर ले गया। यहां पर उसने नशे की हालत में महिला के साथ अनैतिक कार्य किया था। इस दौरान आरोपी ने महिला के कुछ फोटो और वीडियो बनाए थे। इसके बाद से आरोपी महिला को लगातार ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था। आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल कर उससे लगभग दो लाख रुपए वसूले लिए थे।
पुलिस ने कर दिया है आरोपी को अरेस्ट
नागदा थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की ओर से मामले में अपनी ओर से कार्रवाई की जा रही है। पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र रुपए नहीं देती तो वह घर के बाहर आकर मेरे ही कुछ अश्लील फोटो फेंक देता था। उसने ऐसा कई किया।
PC:telugu.oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
चीन में कुंवारे लड़कों के यूरिन से बनी डिश: वर्जिन ऐग
दिल्ली के छात्रों ने 120 रुपए में बनाया किफायती एयर प्यूरीफायर
कुत्तों की वफादारी और रात में भौंकने के पीछे का रहस्य
इस एक छोटे से इंडिकेटर की वजह से बढ़ता है बिजली का बिल, जानिए कैसे कम कर सकते हैं बिल ˠ
स्टेट बैंक, पीएनबी सहित अन्य बैंकों ने कहा- एटीएम में पर्याप्त नकदी