जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बीच राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब मंगलवार को एक बड़ा कदम उठाने वाले हैं। सीएम भजनलाल अब मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत हस्ताक्षरित विभिन्न एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक लेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार को होने वाली इस समीक्षा बैठक में पर्यटन, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा-स्वास्थ्य, कपड़ा एवं वस्त्र तथा ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्रों से संबंधित एमओयू के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी लेंगे।
आपको बात दें कि गत वर्ष दिसंबर माह में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लगभग 37 लाख करोड़ रुपए के निवेश समझौते हुए, जिनमें से करीब 3 लाख करोड़ रुपए के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से प्रदेश के लोगों को भी फायदा मिलेगा। इससे लेागों को यहां पर रोजगार प्राप्त होंगे। वहीं कई अन्य फायदे भी लोगों को मिलेंगे।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान और महिला आयोग का समन मिलने पर प्रोफेसर अली खान ने कहा- मैंने कुछ भी गलत नहीं...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं क्रिकेट को अलविदा
टूरिस्ट फैमिली: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
भारत में फांसी की सज़ा: जल्लाद की भूमिका और नियम
पैगंबर मोहम्मद की मृत्यु: एक रहस्यमय कहानी