इंटरनेट डेस्क। दिवाली से पहले जयपुर के सांगानेर क्षेत्र को सीएम भजनलाल शर्मा सौगात देने जा रहे है। बता दे कि सांगानेर मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र भी है। दिवाली से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज 450 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 320 करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं का शिलान्यास और 130 करोड़ रुपए से तैयार योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।
क्या मिलेगी सौगाते
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गोपालपुरा बाइपास से त्रिवेणी नगर आरओबी होते हुए गुर्जर की थड़ी तक बनने वाली एलिवेटेड रोड है, जिसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे। यह सड़क टोंक रोड और जेएलएन मार्ग को श्याम नगर, वैशाली नगर, चित्रकूट और मानसरोवर जैसे बड़े आवासीय इलाकों से सीधे जोड़ेगी।
परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
इसके साथ ही सांगानेर जोन-2 और 3 में स्वर्ण विहार एसटीपी के अंतर्गत सीवरेज लाइन का कार्य, सांगानेर के बंबाला क्षेत्र में सीवरेज कार्य, गोपालपुरा बाइपास से पत्रकार रोड तक वंदेमातरम सड़क का नवीनीकरण, अजमेर रोड से जयसिंहपुरा रोड वाया 200 फीट सेक्टर रोड पर ड्रेन का निर्माण, इस्कॉन रोड पर मीडियन रेलिंग और इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का कार्य
इन योजनाओं का होगा लोकार्पण
जेडीए जोन-8 और पीआरएन दक्षिण में सेक्टर व आंतरिक सड़कों का चौड़ाईकरण व नवीनीकरण, न्यू सांगानेर रोड से बाबा पेराडाइज तक 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क का निर्माण, सांगानेर स्टेडियम से नगर निगम ग्रेटर सांगानेर कार्यालय तक 80 फीट सड़क का नवीनीकरण, बीसलपुर जल आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ी रोडकट मरम्मत और सड़कों का नवीनीकरण इनमें शामिल है।
pc- patrika news,etv bharat,jagran
You may also like
'अमर सिंह चमकीला' को इंटरनेशनल एमी में नामांकन पर इम्तियाज अली ने साझा किया अनुभव
दिल्ली में 4,000 करोड़ रुपए की यमुना पुनरुद्धार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे अमित शाह
5 अक्टूबर को पवन सिंह की फिर से NDA में एंट्री, उपेंद्र कुशवाहा के पास खुद चलकर नहीं आए पावर स्टार, BJP का बड़ा प्लान जानना जरूरी
HC ने अपनी रजिस्ट्री के काम का समय बढ़ाया
यूट्यूबर्स ने महिला के साथ किया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो