इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पड़ोसी देश को एक के बाद एक कई बड़े झटके दिए हैं। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में कई बड़े फैसले लेने के बाद अब भारत ने पाकिस्तान को फिर से करारी चोट दी है।
खबरों के अनुसार, भारत ने अब पाक के लिए सभी श्रेणियों की डाक और पार्सल सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। इसके तहत अब डाक और पार्सल को हवाई और जमीनी रास्तों से न ही पाकिस्तान भेजा जा सकेगा और न ही वहां से प्राप्त किया जा सकेगा।
इसमें पहले भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया था। वहीं एकीकृत चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का भी फैसला किया था। इसके अलावा भी भारत पाकिस्तान को कई बड़े झटके दे चुका है। आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तइबा से जुड़े गुट द रेसिस्टेंस फ्रंट द्वारा ली गई थी।
PC:indiatoday,istockphoto
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
जाति जनगणना के बाद क्या आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का रास्ता साफ़ होगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने पर एंथनी अल्बानीज को बधाई दी
शरीर को अंदर से गर्म रखती है ये 9 चीजें! सर्दी में मौसम में जरुर खाएं‹ 〥
3 महीने बाद फिर से बना शुभ संयोग इन 6 राशियों को मिलेगा कुछ विशेष लाभ, खुलेगी सोई किस्मत
पहलगाम अटैक के बाद बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, बॉर्डर पर घुसपैठ करते हुए सेना के हत्थे चढ़ा पाक रेंजर