Next Story
Newszop

Jokes: चिंटू(दुकानदार से)- मैंने पिछले महीने आपसे मुर्गी का दाना खरीदा था, दुकानदार- तो क्या उसमें कोई खराबी थी? पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

पति-पत्नी का एक और मजेदार जोक
पति: जरा पानी पिला दो।
पत्नी: क्या हुआ, प्यास लगी है?
पति: नहीं, गला चेक करना है, कहीं लीक तो नहीं है।

Joke 2:

चिंटू (दुकानदार से)- मैंने पिछले महीने आपसे मुर्गी का दाना खरीदा था
दुकानदार- तो क्या उसमें कोई खराबी थी?
चिंटू- एक महीना हो गए उसको गमले में बोए,
लेकिन अभी तक उसमें मुर्गी नहीं उगी.....

image

Joke 3:

भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए.
मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं
समीर- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है....

Joke 4:

18 साल की लड़की ने की 98 साल के बुजुर्ग से शादी कर ली
मीडिया ने लड़की से पूछा- आपको इनमें शादी लायक क्या दिखा?
लड़की- एक तो इनकी इनकम, दूसरे इनके दिन कम.....

image

Joke 5: 

टीचर- रिंकी बताओ वेल्डिंग और वैडिंग में क्या अंतर है?
रिंकी- मैम वेल्डिंग में पहले चिंगारी निकलती है और फिर
हमेशा के लिये गठबंधन हो जाता है
लेकिन वैडिंग में पहले गठबंधन होता है और जिंदगीभर
चिंगारिया निकलती रहती है....

Loving Newspoint? Download the app now