Joke 1:
घर जाते वक्त व्हॉट्सऐप देखते जा रहा था ।
दूसरे के घर में कब घूस गया,
पता ही नहीं चला…
और आश्चर्य कि, बात तो यह कि,
उस घर की किसी औरत ने चाय लाकर दिया…
सिरियल के चक्कर में उनको भी पता नहीं चला कि, मैं गैर हूँ
चाय पीते समय उस औरत के पति घर पे आये और मुझे देखकर –
“सोरी, गलत घर में आ गया”
बोलकर चले गये… फेसबुक देखते देखते…
Joke 2:
एक सच्ची सलाह
अगर पत्नी बहुत किरकिर करें,
मगज खराब करें,
तो चप्पल उठाओ
और पहन कर बाहर निकल जाओ
बाकी जो आपने अभी सोचा था,
उसके लिये तो भाई जिगरा चाहिये , जिगरा…
Joke 3 :
मैं तो तालाब के पास कब से यूँही
टेन्शन में गौर से पानी की ओर
देखते देखते कुछ सोच रहा था यारो…
इतने में 1 मछली बाहर निकल कर बोली –
“तोरे घर में माँ-बहन नाही है का बे…”
Joke 4:
संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया ।
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिरा ।
और थोड़ा आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिखा
सांता बोला – ओ तेरी,
अब साला फिर फिसल कर गिरना पड़ेगा ।
Joke 5:
पति अपनी पत्नी का हाथ अपने हाथ में लिये बाजार में घूम रहा था ।
तभी रास्ते में उसका दोस्त उसे मिला और बोला -
“क्या बात है यार, शादी के इतने
साल बाद भी अपनी पत्नी के प्रति
इतना प्यार देखकर दिल खुश हो गया”
पति – “अरे, ऐसा कुछ नहीं है यार,
इसका हाथ छोड़ते ही,
ये किसी भी दुकान में घूस जाती है,
इसलिये पकड़ा हुआ है ।”
You may also like
समाज के सहयोग से संघ शताब्दी यात्रा सुगम बनी
बिहार के कैमूर जिले में मां मुडेश्वरी मंदिर में दी जाती है रक्त विहिन बली
राजगढ़ः लापरवाही बरतने पर तत्कालीन पंचायत सचिव निलंबित, अधिकारियों की रोकी वेतनवृद्वि
प्रेमानंद जी महाराज का संदेश: प्रसाद का महत्व और जीवन की सच्चाई
अनूपपुर: जन शिकायत पर कलेक्टर ने की तत्काल कार्यवाही, सीएमएचओ को लगा 5 हजार जुर्माना