इंटरनेट डेस्क। जयपुर के रामगढ़ बांध पर होने वाली कृत्रिम बारिश के लिए नई तारीख सामने आ चुकी है। अब यह बारिश 12 अगस्त को करवाई जाएगी। यह कार्यक्रम कृषि एवं उद्यानिकी विभाग तथा अमरीकी कपनी एक्सल-1 के सहयोग से होगा। बताया जा रहा हैं कि पहले यह प्रक्रिया 31 जुलाई को शुरू होनी थी, लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय से 10 हजार फीट की ऊंचाई तक ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी थी।
नहीं मिली अभी भी एनओसी
जानकारी के अनुसार अब भी एनओसी नहीं मिली है। अगर एनओसी मिलती हैं तो कंपनी की ओर से करीब एक पखवाड़े तक रिसर्च की जाएगी, जिसमें बांध क्षेत्र के मौसम, नमी, आर्द्रता बादलों का विश्लेषण किया जाएगा।
पहले होगी ये जांच
जानकारी के अनुसार एक्सल-1 के मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगस्त-सितंबर में बादलों की पर्याप्त उपस्थिति नहीं रही तो कृत्रिम वर्षा संभव नहीं हो सकेगी। वर्षा कराने के लिए भारतीय ड्रोन का ही उपयोग किया जाएगा। वैसे आपको बता दंे कि पहले भी लोगों को जब इस बात का पता लगा था तो उनमें उत्साह देखा गया था और कई लोग कृत्रिम बारिश की तैयारी देखने भी पहुंचे थे।
pc- aaj tak
You may also like
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा करˈ महिला ने रुकवाई ट्रैन, टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
अमेरिकी कंपनियां और उपभोक्ता ट्रंप के टैरिफ की चुका रहे हैं कीमत : पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस
अहमदाबाद : सीएम भूपेंद्र पटेल ने अर्बन फॉरेस्ट पार्क का किया लोकार्पण
चीन के ग्वांगझोऊ में भूस्खलन से सात लोगों की मौत, चार का इलाज जारी
शादीशुदा मर्दों के लिए रामबाण नुस्खा: इलायचीˈ को इन 2 चीज़ों के साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर