Joke 1:
चाय पीते पीते पति के हाथ से
अचानक चाय का प्याला गिर गया।
पति ने झुक कर देखा...प्याला टूटा
नहीं था, सो पत्नी की तरफ देखते हुए
बोला...ही ही ही....बच गया!
पत्नी बोली : बच गया नहीं, बच गए !
Joke 2:
पत्नी (पति से)- मैं बचूंगी नही मर
जाऊंगी..
पति (पत्नी से)- मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर
जाऊंगी तुम क्यों मरोगे?
पति-में इतनी खुशी बर्दाश्त नही
कर पाऊंगा!

Joke 3:
पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है
और पत्नी से कहता है: लो पिओ इसे
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती है ..
छी.... छी,
कितनी कड़वी है
पति: और तू सोचती है कि मैं रोज
अय्याशी करता हूँ..
ज़हर के घुट पीता हूँ ज़हर के
Joke 4:
मैंडम- अच्छा बच्चों बताओ
लड़की और लड़के में क्या
अंतर है ,
संता-मैडम लडकी 1 साल
में एक ही बच्चे की मां बन
सकती है और लड़का 1 साल
में 365 बच्चों का बाप बन
सकता है

Joke 5:
कुछ लोग इप्तमे भयंकर
कुँवारे होते है कि
ताश खेलते वक़्त भी
'बेगम " नहीं आती
You may also like
Durga Ashtami 2025: जाने कब हैं सावन महीने की दुर्गा अष्टमी, इस बार बन रहे ये खास योग
Fact Check On Donald Trump Allegation On India: डोनाल्ड ट्रंप लगातार आरोप लगाते हैं कि भारत वसूलता है सबसे ज्यादा टैरिफ, जान लीजिए हकीकत क्या?
शौच के समय करें येˈ वाला छोटा सा काम खुद कहोगे “आज तो पेट एकदम साफ”
भारत से क्यों नाराज है अमेरिका, 25% टैरिफ लगाने के बाद अब 6 भारतीय कंपनियों को कर दिया बैन, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
ग़ज़ा: भुखमरी शरीर पर क्या असर करती है?