Next Story
Newszop

Rajasthan: अजमेर में होटल में लगी आग, 4 लोगों की मौत, कुछ जान बचाने को कूदे उपर से

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अजमेर में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहा के डिग्गी बाजार क्षेत्र स्थित एक होटल में आग लगने की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चार साल का एक बच्चा और एक महिला शामिल हैं। चार अन्य लोग झुलस गए हैं जिनमें डेढ़ साल का एक बच्चा भी है। पांच मंजिला होटल में ठहरे कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए ऊपर से छलांग लगा दी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो नाज होटल में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे आग लग गई, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, रास्ता संकरा होने के कारण दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई, कुछ बचावकर्मी भी धुएं की वजह से बेहोश हो गए।

आग से होटल में झुलस गए आठ लोगों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में नई दिल्ली के मोती नगर के 40 साल के मोहम्मद जाहिद, 30 वर्षीय महिला, 20 साल के युवक और 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। डेढ़ साल का इब्राहिम, कृष्णा, अल्का और धवन घायल हैं। बताया जा रहा हैं की ये सभी लोग जायरीन थे और अजमेर दरगाह में आए थे।

pc- ndtv raj

Loving Newspoint? Download the app now