इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में अभिषेक शर्मा (74) और शुभमन गिल (47) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप-2025 के सुपर-4 के मैच में छह विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया।
बता दें कि पांड्या ने इस मैच में बल्लेबाज फखर जमां को आउट कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। फखर का विकेट हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ आठ पारियों में 15वां विकेट था।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खिलाफ खेले गए सभी आठ मैचों में विकेट झटके। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 15 विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या पहले गेंदबाज बन गए। पाक के खिलाफ पाड्या का बेस्ट स्पेल 8 रन देकर 3 विकेट है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
अगर इस रूप में दिख जाए` काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं
दिल के कमजोर होने पर शरीर` देता है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
स्वीकृत सड़कों एवं गारंटी पीरियड वाली सड़कों की सूची पार्षदों को उपलब्ध कराएं: कलेक्टर
आज का कर्क राशिफल, 23 सितंबर 2025 : आर्थिक लाभ का संयोग बनेगा, दिन सुखद बीतेगा
आज करोड़ों में है कमाई लेकिन` एक वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी