इंटरनेट डेस्क। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लगी आग से 8 लोगों की जान चली गई, लेकिन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार भाटी इसे मानने को तैयार ही नहीं हैं। उन्होंने हैरान कर देने वाला बयान दिया है, उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज की आग की वजह से मौत नहीं हुई है, भाटी के मुताबिक, रात करीब 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हॉस्पिटल अधीक्षक ने कहा कि आग से किसी की मौत नहीं हुई है, आग के चलते कोई अलग से घायल नहीं हुआ, धुएं की वजह से मरीजों को शिफ्ट किया गया, तब उनकी स्थिति गंभीर थी, आग की वजह से मौत नहीं हुई, क्रिटिकल मरीजों को शिफ्ट किया गया और कुछ जो गैस निकली, उसकी वजह से मौत हुई।
वहीं जबकि आग के चलते कई मरीजों को परेशानी हुई, यहां शेरु नाम के युवक ने बताया कि वार्ड में इतना घना धुआं था कि उसे अपनी मां दिख भी नहीं रही थीं, उसकी कोशिशें नाकाम रहीं, कुछ देर बाद उसे सूचना मिली कि उसकी मां की झुलसने से मौत हो गई है। वार्ड में हल्की चिंगारियां और धुआं देखते ही उसने अटेंडेंट्स को बताया था, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया।
pc- ndtv raj
You may also like
7 अक्टूबर: खून और संघर्ष की कहानी, इतिहास के पन्नों पर छपी वो तारीख जिसे दुनिया भूलना चाहती है
उत्तर प्रदेश को वैश्विक फूड बास्केट बनाना हमारा संकल्प : सीएम योगी
क्या मोहित मालिक ने भगवान शिव का किरदार निभाने का फैसला खुद किया या उन्हें चुना गया?
किराए के कमरे में रहता था शख्स,` पीछे-पीछे आई पत्नी, रूम का नजारा देख हुई बेहोश
दुखी लोगों के साथ सोकर सुकून देती` है उन्हें ये महिला, एक घंटे के लेती है इतने रुपए