Joke 1:
डॉक्टर – कहिए कैसे आना हुआ
मरीज – डॉक्टर साहब लीवर में
बहुत दर्द हो रहा है
डॉक्टर – शराब पीते हो?
मरीज – जी बिलकुल पर छोटा
पैक ही बनाना.....
Joke 2:
बेटा – मुझे शादी नहीं करनी पापा मुझे
सभी औरतों से डर लगता है
पिता – कर ले बेटा फिर एक ही औरत
से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी

Joke 3:
लड़की - दरवाजा खोलते ही....
अब यहाँ क्या लेने आए हो?
कल मेरी शादी है
लड़का - टेंट लगाने आये है....
अब क्या काम - धंधा भी छोड़ दे
Joke 4:
मैंने सुना है
आप बहुत कमजोर हो गए हो,
फिट रहने के लिए
रोज एक चम्मच
अम्बुजा सीमेंट खाया करो
क्योंकि, इस सीमेंट में जान होती है !

Joke 5:
पत्नी - आज भी मैं अगर किसी मोहल्ले से निकलूं तो
सब लड़को की नजर मेरे पर ही रहती है...
पति : इनकी परवाह न करो डार्लिंग,
कबाड़ियों का मोहल्ला है
उनकी नजर हमेशा कबाड़ पर ही रहती है....
You may also like
जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर अब नहीं लगेगा जीएसटीः सीतारमण
मध्य प्रदेश में खूब बरस रहा मानसून, आज भी 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
राष्ट्रपति Donald Trump को अब लगने लगा है ये डर, बोल दी है बड़ी बात
खोल` रखी थी पान की दुकान, चल रहा था गजब का खेल, पुलिस जब मौके पर पहुंची, उड़ गए होश
57` हजार की चिल्लर लेकर बाइक खरीदने पहुंचा ये शख्स, रो पड़ा डीलर..