Joke 1:
अपने बिस्तर पर छिपकली दिखना,
कोई बड़ी समस्या नहीं है गालिब…
बड़ी समस्या तो तब प्रारंभ होती है…
जब वो गायब हो जाये,
और कहीं भी दिखे नहीं…
“साली गयी कहाँं ?”
Joke 2:
बीवी – मेरे पुराने कपड़े डोनेट करूँ क्या ?
पति – फेंक दे, क्या डोनेट करना…
बीवी – नहीं जी, दुनिया में बहुत-सी गरीब, भूखी-प्यासी औरते है,
बिचारी कोई भी पहन लेगी…
पति – तेरे नाप के कपड़े जिसको आ जाये,
वो भूखी-प्यासी थोड़ी न होगी…
अब पति घर से फरार है…

Joke 3:
एक भिखारी बैंक में गया ।
वहाँ उसने बहुत लाईन देखी…
वहाँ लास्ट में खड़े इंसान से उसने भीख मांगी
वो बोला – आगे जाओ,
उससे आगे वाला बोला – आगे जाओ,
उससे आगे वाला भी बोला – आगे जा…
ऐसा करते करते वो बैंक के काउंटर तक पहुँच गया
और वो अपने पैसे निकाल कर 1 मिनट में बाहर आ गया
और सब देखते ही रह गये…
Joke 4 :
एक दर्जी बस में चढ़ा ही था
और उसी वक्त उसका फोन बजा
उसने फोन उठाया और बस इतना ही बोला –
तुम हाथ काटो, गला मैं आकर काटूँगा
बस इतना सुनते ही लोग
खिड़की से बाहर कूद गये

Joke 5:
एक दर्जी बस में चढ़ा ही था
और उसी वक्त उसका फोन बजा
उसने फोन उठाया और बस इतना ही बोला –
तुम हाथ काटो, गला मैं आकर काटूँगा
बस इतना सुनते ही लोग
खिड़की से बाहर कूद गये
You may also like
परशुराम लक्ष्मण संवाद देखने को भोर तक रामलीला पंडाल में डटे रहे दर्शक
दिल्ली विधानसभा में गांधीजी और शास्त्रीजी को श्रद्धांजलि दी गई
'कांतारा: चैप्टर 1' पब्लिक रिव्यू: ऋषभ शेट्टी की फिल्म देखने के बाद क्या बोली जनता?
चीन की पहली 8के स्पेस फिल्म 'शनचो 13' लाओस में प्रदर्शित
मैनचेस्टर: यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हमला, संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली