इंटरनेट डेस्क। दीपावली लक्ष्मी पूजा का दिन समाप्त हो चुका हैं और इस दिन बेहताशा आतिशबाजी हुई हैं और इसी के कारण भयंकर तरीके से प्रदूषण बढ़ गया है। इसका साइड इफेक्ट अब दिखना शुरू हुआ है, राजस्थान के बड़े-बड़े शहरों की हवा बहुत खराब हो गई है, स्थिति यह हैं कि राजस्थान का भिवाड़ी देश के सबसे गंदे शहरों की लिस्ट में शामिल हो गया है, यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब कैटेगरी में पहुंच गया है।
देश के 10 प्रदूषित शहरों में भिवाड़ी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंगलवार सुबह की ताजा रिपोर्ट बताती है कि राजस्थान का इंडस्ट्रियल एरिया भिवाड़ी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, इसका एक्यूआई 318 है, जो बहुत खराब माना जाता है, इस हवा में ज्यादा देर रहने से लोगों को सांस की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. भिवाड़ी, दिल्ली-एनसीआर के पास होने के कारण, अक्सर प्रदूषण की मार झेलता है।
जयपुर में भी हाल खराब
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदूषण के मामले में जयपुर भी पिछे नहीं है। भिवाड़ी ही नहीं, प्रदेश की राजधानी जयपुर का हाल भी ठीक नहीं है, यहां का एक्यूआई 226 तक पहुंच गया है। इसका सीधा मतलब है कि जिन्हें पहले से फेफड़ों की दिक्कत, दमा या दिल की बीमारी है, उनके लिए ये हवा तकलीफदेह साबित हो सकती है।
pc- firstindia.co.in
You may also like
Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति की हमास को चेतावनी, शांति समझौते का किया उल्लंघन तो मिलेगा जवाब
Yawning Causes: बार-बार जम्हाई आने का मतलब थकान नहीं, जानें इसके पीछे के असली कारण
इन 17 मल्टीबैगर स्टॉक ने चांदी की चमक को किया फीका, निवेशकों को एक साल में दिया 13,000 से ज़्यादा का रिटर्न
'स्क्विड गेम: द चैलेंज' सीजन 2′ की रिलीज डेट आई सामने
इन पांच दिनों में होते हैं प्रेग्नेंसी के सबसे ज्यादा` चांस, 99 फीसदी लोग करते हैं ये गलती