Next Story
Newszop

Sonu Nigam: मशहूर सिंगर सोनू निगम के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, पहलगाम वाले बयान पर फंसे इस बार....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। मशहूर सिंगर सोनू निगम हमेशा किसी ना किसी कारण के बयानों में आ जाते है। इन दिनों वो एक बार फिर से विवाद में फंस गए हैं, बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक इवेंट में सिंगर द्वारा दिया गया बयान चर्चा में आ गया है, इसके लेकर कन्नड़ समुदाय नाराज हो गया है और कन्नड़ समर्थक संगठन ने सिंगर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कन्नड़ समुदाय ने अपने शिकायत में कहा कि सोनू निगम ने एक कन्नड़ गाने की मांग करने वाले फैन के आग्रह की तुलना एक गंभीर आतंकी घटना से की, जिससे कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं, सोनू ने कहा, “यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना, यही कारण है जो तुम कर रहे हो, जो अभी किया था, देखो तो सामने कौन खड़ा है।

वीडियो में सोनू निगम कहते हैं, मुझे बुरा लगा जब एक छोटा लड़का मुझसे बार-बार कन्नड़ गाना गाने की ज़िद कर रहा था, यही व्यवहार है जो पहलगाम जैसी घटनाओं की जड़ में होता है, देख लो, सामने कौन खड़ा है इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर सोनू निगम की आलोचना हो रही है।

pc- hindustan

Loving Newspoint? Download the app now