इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ गया है, बुधवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम सूखा रहा। हालांकि देश के अन्य राज्यों में बारिश का दौर जारी है। लेकिन अभी राजस्थान में बारिश का दौर थम चुका है। दिन में तेज धूप और उमस लोगों को सता रही है। जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर के एरिया में वेस्टर्न विंड का प्रभाव रहा, इससे यहां दिन में गर्मी रही। पिछले 24 घंटे में कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई।
हो चुकी हैं औसत से ज्यादा बारिश
राज्य में इस मानसून सीजन की अब तक की औसत से 81 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। 1 जून से अब तक तक राजस्थान में 237 एमएम औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 428.4 एमएम बरसात हो चुकी है। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
बारिश की संभावना कम
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य में मानसून ट्रफ अभी भी अपनी नॉर्मल पॉजिशन से उत्तर की तरफ है। ये अभी अमृतसर, पटियाला, मुजफ्फरनगर, वाल्मिकी नगर (पश्चिमी चम्पारण, बिहार) होते हुए नॉर्थ-ईस्ट में अरुणाचल प्रदेश की तरफ जा रही है, इस कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में ज्यादा बारिश हो रही है। वहीं राजस्थान में मानसून का असर धीमा पड़ गया है, मौसम विभाग की माने तो अगले 4-5 दिन अधिकांश इलाकों में मौसम ड्राय रहेगा।
pc- aaj tak
You may also like
Aaj ka Vrishchik Rashifal 10 August 2025 : आज आपका आत्मविश्वास बनेगा सफलता की कुंजी, वृश्चिक राशिफल
अगर 21 बार 'जीरो' पर आउट हुए तो ही टीम से निकालेंगे: सैमसन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
बेंगलुरु स्थित एचएएल परिसर में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर का 16वां संस्करण आयोजित
विवाहिता की संदिग्ध मौत ,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
तापी के तारे: सरकारी स्कूलों के 28 आदिवासी बच्चे करेंगे इसरो का शैक्षिक भ्रमण