इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में कुछ दिनों पहले एक युवक और युवती द्वारा एक बर्जुग व्यक्ति के साथ अश्लील वीडियो बनाने और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देने का मामला सामने आया था। इस मामले में दोनों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। लेकिन ये एक अनोखा केस है। उत्तर प्रदेश की एक नामी बिजनेसमैन की बेटी के अजीब शौक के कारण यह सब कुछ हुआ है। दरअसल 23 साल की युवती और 25 साल का युवक कपल है। दोनों दिल्ली में एक कंपनी में मिले महंगे शौक और ऊंचे सपनों के कारण उन्होंने जाब छोड़कर पॉर्न वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
बैंकॉक-पटाया में पॉर्न वीडियो बनाएं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों ने वियतनाम, बैंकॉक ,पटाया आसपास के इलाकों में पॉर्न वीडियो बनाएं, लेकिन उनसे ज्यादा आमदनी नहीं हो पाई। उसके बाद एक वीडियो उन्होंने पब्लिक के बीच में बैंकॉक में बनाया, उसे अच्छे खासे लाइक मिले और आमदनी भी हुई। इसी वीडियो से आइडिया लेकर उन्होंने राजस्थान के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में वीडियो बनाने की ठानी और जैसलमेर, दौसा, जयपुर में वीडियो बनाएं। अपनी गाड़ी में लड़की को पूरी तरीके से न्यूड बिठाकर बॉयफ्रेंड ने हिडन कैमरे से यह वीडियो शूट किया। पहले वीडियो में जैसलमेर के 70 साल के बुजुर्गों के साथ अश्लील हरकतें की। उसके बाद दौसा जिले के सुनसान इलाके में गन्ने का जूस निकालने वाले एक युवक के साथ।
जयपुर में भी हुई
खबरों की माने तो जयपुर के एक फार्म हाउस के नजदीक सिक्योरिटी गार्ड के साथ भी यही हरकत की गई। इन तमाम वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स पर और पोर्न साइट पर डाला गया। लेकिन जैसलमेर के बुजुर्ग का वीडियो अचानक वायरल हो गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया। साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से लड़का और लड़की को दिल्ली से पकड़ा गया। लड़की उत्तर प्रदेश के एक नामी जैन परिवार से है। लड़का बिहार के एक अच्छे परिवार से है। दोनों बीटेक करे हुए हैं और लड़की ने 25 लाख रुपए साल की जाब भी की है। लेकिन कुछ नया और बड़ा करने का शौक उन्हें पोर्न वीडियो बनाने के फील्ड में ले आया।
pc-twnews.in
You may also like
Couple Video: चलती बाइक पर गर्लफ्रेंड को फ्यूल टैंक पर बिठा ऐसी अश्लील हरकतें करने लगा युवक, वीडियो वायरल
शर्मनाक हार के बाद अक्षर पटेल बनाने लगे ऐसे ऐसे बहाने, दिल्ली के कप्तान ने नहीं खुद की गलती मानने को तैयार
सरस डेयरी विवाद पर राजस्थान मे गरमाई सियासत! टिकाराम जूली ने सरकार पर बोला हमला, कहा - बड़े नेता डायरेक्टरों के इस्तीफा...'
राजस्थान में भजनलाल सरकार की सैनिकों और वीरांगनाओं को बड़ी सौगात, इस मामले में मिलेगी बड़ी छूट
नहीं मिल रहा ब्रेकअप के दुःख से निकलने का रास्ता तो बस एकबार देख ले 3 मिनट का ये वीडियो, बदल जाएगी जिंदगी