अगली ख़बर
Newszop

Pakistan: पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने ही देश में की एयर स्ट्राइक, बच्चे, महिला समेत 3 दर्जन लोगों की मौत, कई घायल

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तानी सेना ने अपने ही देश में बमबारी कर दी। इस हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी स्थित मत्रे दारा गांव पर रात करीब 2 बजे पाकिस्तानी वायुसेना ने लड़ाकू विमानों से बम गिराए, जिसमें 30 से अधिक निर्दाेष नागरिकों की मौत हो गई।

हालांकि, इस हमले के संबंध में पाकिस्तानी सरकार ने अभी तक कोई भी अधिकारी बयान जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, बमबारी में गांव का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव में लोग सो रहे थे, तभी तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी,बमबारी इतनी तीव्र थी कि गांव का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया है, कई घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं और चारों ओर सिर्फ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है।

pc- cricket

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें