इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में महिला विधायकों द्वारा लगाए गए निजता हनन के आरोपों पर सियासत तेज हो गई है। इस मामले में सरकार की और से मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में किसी भी प्रकार की निजी जगह नहीं है। सदन में पक्ष-प्रतिपक्ष की लॉबी, मीडिया गैलरी, विजिटर गैलरी और विधानसभा का पूरा हिस्सा आम जनता के लिए खुला रहता है।
ऐसे में प्राइवेसी की बात करना निराधार है। पटेल ने स्पष्ट किया कि महिला विधायकों की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं, वे केवल आरोप लगाने के लिए हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पहले ही इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम भी कई बार साफ कर चुके हैं कि इस तरह के आरोपों में कोई तथ्य नहीं है।
जानकारी के अनुसार अनूपगढ़ से कांग्रेस विधायक शिमला नायक और भोपालगढ़ से विधायक गीता बरवड़ ने विधानसभा में जासूसी कैमरे लगाए जाने का गंभीर आरोप लगाया था। दोनों विधायकों का कहना है कि सदन में पहले से 9 कैमरे मौजूद थे, लेकिन हाल ही में 2 अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों का एक्सेस सीधे विधानसभा अध्यक्ष के रेस्ट रूम तक है। विधायकों ने आरोप लगाया कि स्पीकर और मंत्री इन कैमरों के जरिए उनकी रिकॉर्डिंग देखते हैं और निजी बातचीत सुनते हैं।
pc- asianetnews.com
You may also like
जिस वायनाड ने राहुल गाँधी को दी 'शरण', जिसने प्रियंका वाड्रा को लोकसभा पहुँचाया, वहाँ एक-एक कर खुद की ही जान क्यों ले रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता?!,
यूपी में एसएसपी की मां की तबीयत हुई खराब तो इमरजेंसी ड्यूटी से डॉक्टर को उठा ले गए पुलिसकर्मी,
राहुल, तेजस्वी की जोड़ी क्या हिट होगी, कितनी मजबूती से लड़ेंगे नीतीश कुमार?,
मोदी सरकार का धमाकेदार ऑफर: घर बनाने के लिए मिलेंगे 25 लाख, पति-पत्नी को डबल फायदा!.!,
60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले-ये तो मेरी पत्नी!,