इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, राज्य में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है, हालात यह हैं की लू के मारे लोगों को अभी से ही घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। अधिकांश जिलों में दिन और रात के समय तपन बढ़ रही है, अप्रैल के महीने में ही बाड़मेर और जैसलमेर सहित कई जिलों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन से चार दिनों तक राजस्थान में मौसम की यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।
जाने कैसा रहा तापमान
गुरुवार को राज्य के जयपुर, उदयपुर एवं बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा हुई। इसके अलावा बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहा, मौसम विभाग द्वारा जारी फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार जयपुर, जोधपुर एवं बीकानेर संभागों में दिन और रात समय हीट वेव का प्रकोप जारी है, वहीं, अगर तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 46.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कैसा रहेगा मौसम
इसके अलावा, चित्तौड़गढ़, जालोर, नागौर और पाली जिलों में भी गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो 18 से 19 अप्रैल के बीच हिमालय के तराई क्षेत्रों में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से राजस्थान में गर्मी का असर कुछ हद तक कम हो सकता है।
pc- aaj tak
You may also like
मरने से पहले डॉक्टर की पत्नी ने लिखी सात पन्नों में दर्दभरी दास्तान और फिर...
राजस्थान में हैं 5000 साल पुराना मंदिर, जहां भोलेनाथ ने गिराए थे आंसू, वीडियो में जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा
आज का मीन राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : अचानक धन लाभ के आसार, मनोरंजन के साधनों में होगा इजाफा
यूपी का मौसम 20 अप्रैल 2025: आज मऊ से मुरादाबाद तक चलेगी धूल भरी आंधी, कहीं-कहीं बौछारें, वेदर अपडेट्स
आज का कुंभ राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : टांग खींचने की कोशिश करने वालों को सूझबूझ से दें पटखनी, धन लाभ के आसार