इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में विधायकों की निजता के हनन को लेकर एक गंभीर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा के भीतर दो अतिरिक्त कैमरे लगाए जाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इन कैमरों को स्पाई कैमरे बताते हुए कहा है कि इन्हें कांग्रेस विधायकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाया गया है।
राज्यपाल से मिले कांग्रेस नेता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल टीकाराम जूली के नेतृत्व में गुरुवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिला और उन्हें इस पूरे मामले की शिकायत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में इस मुद्दे को उठाया, उन्होंने सवाल किया कि सदन में दो नए कैमरे किसकी अनुमति से और किस फंड से लगाए गए हैं, उनका आरोप है कि ये कैमरे विधायकों की आवाज भी रिकॉर्ड करते हैं, भले ही सदन चल रहा हो या नहीं। जूली ने कहा कि विधानसभा में हमेशा से कैमरे लगे होते हैं, जिनका एक्सेस सभी के पास होता है, लेकिन ये दो नए कैमरे अलग हैं। जूली ने राज्यपाल से मांग की कि विधानसभा को तत्काल सीज कर दिया जाए और इस मामले की जांच के लिए एक सर्वदलीय कमेटी बनाई जाए।
pc- ndtf raj
You may also like
इतने बड़े तपस्वी होकर भी परशुराम जी ने` क्यों काटा अपनी मां का गला? यहां पढ़िए पूरी कथा…
आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है : पूर्व केंद्रीय मंत्री
“आयुर्वेद में पुरुषों के लिए वरदान है ये` पौधा – मिल जाए तो संभालकर रखें!”…..
Box Office: 'कांताराः चैप्टर 1' की दहाड़ ने 'जवान' को भी दी धोबी-पछाड़, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' हुई बेहाल
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6` जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी