इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, लोगों को गर्मी पसीने छुड़ा रही हैं, धूप ऐसी हैं की लोगों का सुबह सुबह ही घर से निकलना मुश्किल हो पा रहा है। दोपहर में लू चलती हैं और वो ऐसी की एक दम तेज गर्म, जिसके कारण लोग बचते दिखते है। वैसे पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में एक बार फिर से कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना है। आज भी कुछ जिलों में आंधी बारिश हो सकती है।
कितना रहा तापमान
मौसम विभाग रिपोर्ट की माने तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 45.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बीकानेर व कोटा में 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा गर्मी रही, जहां अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3-4 दिन लोगों को तेज गर्मी सताएगी। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज सतही धूल भरी हवा चलने व तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके साथ ही चूरू, झुंझुनूं, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, बीकानेर और श्रीगंगानगर में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
pc- one india hindi
You may also like
द हंड्रेड: वेल्श फायर ने बर्मिंघम फीनिक्स को दी शिकस्त, प्लेऑफ़ उम्मीदें बरकरार
Where Is Jagdeep Dhankhar: इस्तीफा देने के बाद कहां हैं पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़?, सामने आई ये खास जानकारी; जानिए आजकल क्या कर रहे
दुखी लोगों के साथ सोकर सुकून देती है उन्हें ये महिला, एक घंटे के लेती है इतने रुपए
फिर दौड़ेगा बजाज का ई-चेतक, अटकी हुई डिलीवरी दोबारा शुरू!
Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन अब दो जिलों को दी बड़ी सौगात