इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक नाम सुबह सुबह अचानाक सुर्खियों में आ गया और वो था लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी का। उन्होंने मीडिया को ऑपरेशन से जुड़ी बाते बताई। इस ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी गुटों पर हवाई हमला किया गया। ऑपरेशन के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी की अहम भूमिका रही है। चलिए जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को कितनी सैलरी मिलती है।

कितनी मिलती है सैलरी?
कर्नल सोफिया कुरैशी साल 1999 में ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) से ट्रेनिंग लेने के बाद लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हुई थी। उन्होंने इससे पहले उत्तर-पूर्व भारत के बाढ़ राहत पर भी अहम भूमिका निभाई है। उनकी सैलरी की बात करें तो मीडिया रिपोटर्स के अनुसार उनकी बेसिक सैलरी ही 1,21,200 - 2,12,400 के बीच है। इसके अलावा भी भारत सरकार की ओर से उन्हें कई तरह के भत्ते और बेनिफिट मिलते है। बेसिक पे के अलावा महंगाई भत्ता, मिलिट्री सर्विस पे के तौर पर हर महीने 15,500 रुपये, घर के लिए एचआरए, वहीं अगर कोई स्पेशल फोर्स यूनिट में काम करता है, तो उसे 25,000 रुपये अतिरिक्त तक दिए जाते हैं।

जाने कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशीं?
सोफिया का जन्म साल 1981 में गुजरात के वडोदरा में हुआ था। वे मूल रूप से यहीं की रहने वाली है। उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर साल 1999 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली। फिर सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में काम करना शुरू किया और आज उनका नाम चर्चा में है।
pc- amar ujala,money9 live,tv9
You may also like
कौन होना चाहिए टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान? Suresh Raina ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक संघर्ष विराम के बीच कश्मीर पर डोनाल्ड ट्रंप का सनसनीखेज दावा!
सीज़फ़ायर पर ट्रंप की सराहना करने के बाद कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल
आधी रात रायपुर के हाइपर क्लब में पुलिस का छापा
सैन्य कार्रवाई रोके जाने के बाद भी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ड्रोन हमले रहे जारी