इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में 26 अगस्त को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सबको हिला दिया। यहां हाइटेक सिटी लवायन कुरिया गांव के पास नाले में एक बड़ा बैग पड़ा हुआ मिला, बैग के अंदर एक बच्चे का शव कई टुकड़ों में काटकर भरा हुआ था, जो कि साड़ी में लिपटा था। शव के दोनों हाथ-पैर और सिर गायब थे। घटना को एक स्थानीय महिला ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
क्या कह रही पुलिस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस की जांच में सामने आया कि शव 17 साल के एक किशोर का था। हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया हैं, दरअसल, 26 अगस्त को ही औद्योगिक थाने में कामिनी सिंह नाम की महिला ने अपने बेटे पीयूष के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले तोएक संदिग्ध की पहचान शरण सिंह नामक व्यक्ति के रूप में हुई, जो रिश्ते में मृतक का दादा है। पुलिस ने शरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने खोला मुंह
इस मामले में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया है, उसने बताया कि साल 2023 और 2024 में उसके बेटे और बेटी ने आत्महत्या कर ली थी। इन दोनों घटनाओं के बाद वह मानसिक रूप से टूट गया और फिर उसने एक तांत्रिक से संपर्क किया, तांत्रिक ने शरण सिंह को बताया कि मृतक पीयूष की दादी ने उसके परिवार पर जादू टोना किया है, जिस कारण उसका परिवार बर्बाद हो गया, अंधविश्वास और गुस्से में आकर शरण सिंह ने रिश्ते में पोते लगने वाले किशोर पीयूष का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को टुकड़े बैग में भरकर अलग-अलग जगह फेंक दिए थे।
pc- navbahrat
You may also like
3 खिलाड़ी जिनकी होती थी विराट कोहली से तुलना, लेकिन अब जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी
धोखा देने वालों को क्यों बोलते हैं 420? जानें इसके पीछे की रोचक वजह`
Mahindra Thar vs Force Gurkha : डिज़ाइन, आराम और पावर, जानें किसमें है बढ़त
नींद में गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे`
Rajasthan SI Exam Scam: प्रशिक्षु एसआई बिजेंद्र की संलिप्तता से बेनकाब हुआ नकल गिरोह, भर्ती प्रक्रिया पर सवाल