बीजिंग। चीन के रक्षा मंत्रालय ने भारत के साथ सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने पर अहम बयान दिया है। चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत के साथ सीमा मुद्दे पर बातचीत हुई और ये बातचीत सकारात्मक रही। भारत और चीन के बीच ताजा बातचीत पश्चिमी हिस्सा यानी लद्दाख पर केंद्रित रही। भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख इलाके में प्रबंधन और नियंत्रण पर चर्चा की। चीन से हुई इस ताजा बातचीत पर खबर लिखे जाने तक भारत की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी।
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों ने भारत-चीन सीमा के पश्चिमी खंड के नियंत्रण पर गहन चर्चा की। भारत और चीन के रक्षा और कूटनीतिक प्रतिनिधियों के बीच ये भी तय हुआ कि दोनों देश बातचीत का खुला चैनल बनाए रखेंगे। चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार भारत और उनके देश ने सैन्य और राजनयिक चैनलों के जरिए बातचीत जारी रखने पर रजामंदी जताई है। भारत और चीन के बीच 2020 में उस वक्त तनाव हो गया था, जब पड़ोसी देश ने पूर्व लद्दाख में एलएसी पर बड़ी तादाद में सेना की तैनाती की थी। उसके बाद गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष भी हुआ था।
गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष में भारत के कर्नल बी. संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हुए थे। जबकि, भारतीय जवानों ने चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया था। इसके बाद दोनों ही देशों की सेना टैंक और तोप के साथ आमने-सामने तैनात हो गई थीं। अक्टूबर 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की रूस के कजान में मुलाकात हुई थी। जिसके बाद भारत और चीन के बीच तय हुआ कि दोनों देशों की सेना पीछे हटेगी। उसके बाद से फिर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत शुरू हुई। अब चीन के रक्षा मंत्रालय ने जो बयान दिया है, उससे उम्मीद जगी है कि पूर्वी लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक एलएसी पर लंबे दौर की शांति बनी रहेगी।
The post India-China Meeting: पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर भारत और चीन के बीच हुई बातचीत, पड़ोसी देश ने दिया ये अहम बयान appeared first on News Room Post.
You may also like

आ गया सोना खरीदने का सही समय! पीक से 13,000 रुपये नीचे आ चुकी है कीमत, जानिए नया रेट

Healthy Heart Tips : हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण पहचानें समय रहते, नहीं तो बढ़ सकता है खतरा

एड़ी-दर्द और कमर जकड़न से राहत चाहिए, अपनाएं यह घरेलू उपाय

दिल्ली हाईकोर्ट ने 'द ताज स्टोरी' के खिलाफ जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार

Vivek Oberoi ने किया ये अब ये बड़ा काम, जानकर आप भी…





