नई दिल्ली। पिछले काफी समय से मीडिया में ये चर्चा चल रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम 18 मई 2025 को खत्म होने वाला है। भारतीय सेना ने इन्हीं चर्चाओं पर अब बयान जारी किया है। भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ से 18 मई को भारत के डीजीएमओ की कोई बातचीत नहीं होनी है। सेना ने कहा है कि मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम रविवार को खत्म होने वाला है। भारतीय सेना के मुताबिक ऐसी खबरों से लोगों में भ्रम की स्थिति बनी है। ऐसे में सेना ने लोगों को साफ तौर पर बताया है कि पाकिस्तान के खिलाफ क्या फिर सैन्य कार्रवाई शुरू होगी या नहीं। दरअसल, पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशहाक डार ने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच 18 मई 2025 तक ही संघर्ष विराम है और इस तारीख को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर बातचीत करेंगे।
भारतीय सेना ने अपने बयान में बताया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम खत्म होने की अटकलें गलत हैं। भारतीय सेना ने ये भी बताया है कि 12 मई को उसके डीजीएमओ और पाकिस्तान की सेना के डीजीएमओ के बीच संघर्ष विराम बढ़ाने को लेकर सहमति बनी थी। भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तान से संघर्ष विराम के खत्म होने की कोई तारीख तय नहीं की गई है। यानी फिलहाल भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच अनिश्चितकाल तक संघर्ष विराम जारी रहने वाला है। दरअसल, भारत की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं, बल्कि सिर्फ स्थगित किया गया है। इसी वजह से अटकलें लग रही थीं कि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम खत्म हो सकता है।
पहलगाम में 26 पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के मुख्यालयों समेत 9 ठिकाने तबाह किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात भारत पर हमले की कोशिश की। जिसका जवाब देते हुए भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस और 2 रडार स्टेशनों पर मिसाइलों से हमला किया था। इससे घबराए पाकिस्तान ने 10 मई की दोपहर संघर्ष विराम के लिए गुहार लगाई थी। जिसके बाद उसी शाम से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम चल रहा है।
The post appeared first on .
You may also like
ऑल पार्टी डेलिगेशन दुनिया भर में पाकिस्तान को बेनकाब करेगा : अरुण साव
Jesy Nelson ने जुड़वां बेटियों को दिया जन्म, खुशी का इजहार किया
48 घंटे बाद हीरे की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत
रणथंभौर में अब नहीं चलेगी मनमानी! टाइगर रिजर्व में नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई, कई पर्यटकों की एंट्री बैन
दो आदतन वाहन चोर गिरफ्तार, दो स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद