अगली ख़बर
Newszop

Mohammad Yunus Statements Against India : मोहम्मद यूनुस ने भारत के खिलाफ फिर की बयानबाजी, फर्जी खबरें फैलाने का लगाया आरोप, शेख हसीना का भी किया जिक्र

Send Push

नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से भारत के साथ उसके रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। इस मनमुटाव के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक बार फिर भारत विरोधी बयानबाजी की है। मोहम्मद यूनुस का कहना है कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध इसलिए तनावपूर्ण हैं क्योंकि पिछले साल बांग्लादेश में छात्रों की ओर से किया गया आंदोलन भारत को पसंद नहीं आया। उन्होंने भारत पर बांग्लादेश से संबंधित झूठी खबरें प्रसारित करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना का भी जिक्र किया।

मोहम्मद यूनुस ने कहा कि हमें भी भारत के साथ कुछ दिक्कतें हैं। शेख हसीना तख्तापलट के बाद भारत चली गईं और भारत उनकी मेजबानी कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शेख हसीना की वजह से ही बांग्लादेश में सारी समस्याएं खड़ी हुईं। मोहम्मद यूनुस ने आगे कहा कि भारतीय मीडिया ने छात्रों के आंदोलन को गलत तरीके से पेश किया और एक झूठा प्रोपोगेंडा फैलाया। वो हमें तालिबानी और इसे इस्लामी आंदोलन बता रहे हैं। यूनुस ने कहा कि इन्हीं सब वजहों से भारत के साथ बांग्लादेश के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं। आपको बता दें कि मोहम्मद यूनुस का झुकाव पाकिस्तान और चीन की तरफ है। यही कारण है कि वो भारत विरोध बयान देते रहते हैं।

image

मोहम्मद यूनुस की तरफ से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग भी कई बार उठाई जा चुकी है मगर भारत की ओर से कभी उनकी इस बात को तवज्जो नहीं दी गई। इसी साल अप्रैल में बैंकॉक में पीएम नरेंद्र मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच 40 मिनट की मीटिंग में कई गंभीर विषयों पर बातचीत हुई थी। पीएम मोदी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मामले को मोहम्मद यूनुस के समक्ष उठाया था और तत्काल इस पर एक्शन लेने को कहा था। साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि माहौल को खराब करने वाली किसी भी बयानबाजी से बचना चाहिए।

The post Mohammad Yunus Statements Against India : मोहम्मद यूनुस ने भारत के खिलाफ फिर की बयानबाजी, फर्जी खबरें फैलाने का लगाया आरोप, शेख हसीना का भी किया जिक्र appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें