नई दिल्ली। दिवाली का त्योहार करीब आ रहा है। इसके साथ ही सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 1.19 हजार हो गई। चांदी भी चमकी और सोमवार को सर्राफा बाजार में 1 किलो चांदी के भाव 1.48 लाख रुपए तक जा पहुंचे। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी किए गए ताजा भाव के मुताबिक शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 116954 रुपए थी। यानी इसमें दो दिन बाद ही 2105 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
एसोसिएशन के मुताबिक 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 109058 रुपए है। जबकि, शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का भाव 107130 रुपए था। वहीं, 18 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत शुक्रवार को 87716 रुपए थी। जो सोमवार को 1578 रुपए बढ़कर 89294 रुपए हो गई। 14 कैरेट सोने की कीमत में भी 1232 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई। बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार को 14 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 68418 रुपए थी। जो अब 69650 रुपए तक जा पहुंची है। आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमत में और इजाफा होने की संभावना है।
सोने से ज्यादा चांदी के भाव लगातार ज्यादा तेज हो रहे हैं। इस साल चांदी में निवेश करने वालों को सात गुना तक फायदा हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय हालात और डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव का असर भी सोने और चांदी की कीमत पर दिख रहा है। बाजार के कुछ जानकारों का मानना है कि इस साल दिसंबर तक 24 कैरेट सोना 1.25 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंच सकता है। नवंबर से शादियों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अगर सोने और चांदी की कीमत लगातार बढ़ती रही, तो आम आदमी के लिए इसे खरीदना मुश्किल का सबब बन सकता है। भारत में शादियों में सोना और चांदी देने का प्रचलन है।
The post Gold And Silver Rate: बाजार में क्या है सोने और चांदी की कीमत?, खरीदने से पहले यहां देख लीजिए appeared first on News Room Post.
You may also like
बिहार विधानसभा: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, होगा तारीख़ों का एलान
आप ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची
प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव से होने वाली मौतों से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ ने जारी किए नए दिशानिर्देश
बिहार चुनाव: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, मंत्री अशोक चौधरी बोले- हम तैयार हैं
केंद्र 7 से 9 अक्टूबर को होने वाले ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में जीडीपी से लेकर सीपीआई तक प्रमुख आंकड़ों को करेगा प्रदर्शित