नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव है। इससे ठीक पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा होगा। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू उन दो अहम सहयोगी दलों में शामिल है, जिनकी वजह से मोदी सरकार को बहुमत मिला हुआ है। ऐसे में उप राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार आखिर दिल्ली क्यों आ रहे हैं? ये सवाल अहम है। जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार कई एजेंडा के साथ दिल्ली का दौरा करने वाले हैं।
एनडीए के सीपी राधाकृष्णन (बाएं) और विपक्ष के बी. सुदर्शन रेड्डी में है उप राष्ट्रपति पद का मुकाबला।मीडिया से मिली खबरों के मुताबिक दिल्ली पहुंचकर नीतीश कुमार एनडीए के उप राष्ट्रपति प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा नीतीश कुमार के एजेंडा में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात भी है। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर एनडीए की रणनीति पर चर्चा करेंगे। अभी ये जानकारी नहीं आई है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की दिल्ली में बीजेपी के किन नेताओं से मुलाकात होनी है। नीतीश कुमार की जेडीयू के लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 5 सांसद हैं। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के ही सांसद वोट डालते हैं।
नीतीश कुमार से विपक्ष ने ये उम्मीद लगा रखी है कि उनकी जेडीयू के सांसद उप राष्ट्रपति चुनाव में बी. सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में वोट देंगे। क्योंकि अगर जेडीयू सांसदों ने बी. सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में वोट डाला, तो बीजेपी को झटका लगेगा। दरअसल, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और राज्यसभा सांसदों के चुनाव में कोई पार्टी व्हिप जारी नहीं कर सकती। ऐसे में सभी सांसदों के पास ये मौका होता है कि वे अपने मन मुताबिक प्रत्याशी को वोट दे सकते हैं। व्हिप न होने के कारण पार्टी लाइन से अलग जाने वाले सांसदों पर पार्टी कार्रवाई भी नहीं कर सकती। हालांकि, इसकी उम्मीद बहुत कम ही है कि नीतीश कुमार की जेडीयू के सांसद उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को वोट देंगे।
The post Nitish Kumar Delhi Visit: उप राष्ट्रपति चुनाव से पहले दिल्ली क्यों आ रहे बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार?, जान लीजिए एजेंडा appeared first on News Room Post.
You may also like
हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने यूपी विधानसभा का किया भ्रमण
छात्रसंघ चुनाव न कराने की जिम्मेदारी संस्थानों पर डाली राज्य सरकार ने
हाथीगांव में ड्रग्स बरामद, एक गिरफ्तार
सरकारी अस्पतालों में सौ प्रतिशत आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी : सिंघल
हार्ट अटैक इंजेक्शन की शॉर्ट एक्सपायरी के कारण अधिक मात्रा में खरीद संभव नहीं : मुख्यमंत्री सुक्खू