Next Story
Newszop

Pakistan MP Viral Video: भारत हमला करेगा तो क्या करेंगे? सुनते ही पाकिस्तान के इस सांसद की बंध गई घिग्घी, देखिए Viral Video

Send Push

इस्लामाबाद। भारत के हमले की आशंका से पाकिस्तान के लोगों के साथ ही वहां के नेता भी खौफजदा हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने अपने परिवार को लंदन भेज दिया है। वहीं, अब पाकिस्तान के एक सांसद शेर अफजल खान मरवात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शेर अफजल खान मरवात बता रहे हैं कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो वो क्या करेंगे?

पाकिस्तानी सांसद का नाम तो शेर अफजल खान है, लेकिन वीडियो में उनके बयान से साफ हो रहा है कि उनका दिल चूहे का है! दरअसल, एक पत्रकार ने शेर अफजल खान से पूछा कि अगर भारत हमला करेगा, तो वो क्या करेंगे? इस पर शेर अफजल खान कहते हैं कि अगर भारत ने हमला किया, तो वो पाकिस्तान चले जाएंगे। फिर पत्रकार कहता है कि क्या उनको नहीं लगता कि पीएम नरेंद्र मोदी को हालात देखते हुए पीछे कदम रखने चाहिए थे? इस पर पाकिस्तान के सांसद शेर अफजल खान जो कहते हैं, वो सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी।

दरअसल, पाकिस्तान डरा हुआ है कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए भारत इस बार बड़ा हमला कर सकता है। इससे पहले साल 2016 में भारत ने उरी आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी। वहीं, साल 2019 में पुलवामा में कार बम हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के वीरगति को प्राप्त होने के बाद भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर दर्जनों आतंकियों को मौत की नींद सुलाया था। पाकिस्तान के डर की वजह पीएम नरेंद्र मोदी का बयान भी है। पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा है कि पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों और उनके आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा। मोदी ने कहा है कि अगर ये लोग दुनिया के अंतिम छोर पर भी होंगे, तो भी भारत वहां से पकड़कर सजा देगा।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now