वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब एक नया दावा किया है। ट्रंप का कहना है कि न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 को हुए हमले से एक साल पहले ही उन्होंने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को लेकर अमेरिकी सरकार को चेतावनी दी थी। इतना नहीं ट्रंप ने इसके लिए खुद ही अपने आपको क्रेडिट भी दिया। ट्रंप बोले, मैंने अधिकारियों से कहा था कि ओसामा नाम के एक व्यक्ति को मैंने देखा है और मुझे वह पसंद नहीं आया। उस पर नजर रखनी होगी, मगर अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया और लगभग एक साल बाद उसने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कर दिया।
Trump: "Please remember I wrote Osama bin Laden exactly one year ago, one year before he blew up the World Trade Center. And I said, 'You gotta watch Osama bin Laden!' ... I gotta take a little credit." pic.twitter.com/Ck4ODP1xQY
— Aaron Rupar (@atrupar) October 5, 2025
अमेरिकी नौसेना की 250वीं वर्षगांठ समारोह में वर्जीनिया के नॉरफोक में ट्रंप ने यह दावा किया। अमेरिकी राष्ट्रपति बोले, इतिहास इस बात को हमेशा याद रखेगा कि नेवी सील के ही जवानों ने ओसामा बिन लादेन के परिसर में घुसकर उसके सिर में गोली मारी थी। अमेरिकी नौसेना ने ही लादेन के शव को जहाज यूएसएस कार्ल विंसन से समुद्र में फेंक दिया था। इसी के साथ ट्रंप ने यह भी कहा कि मैंने अमेरिकी अधिकारियों को लादेन पर नजर रखने के लिए कहा था। अब इस बात का श्रेय कोई मुझे तो देगा नहीं इसलिए मैं खुद ही इसका श्रेय ले लेता हूं। ट्रंप इससे पहले कई युद्ध रुकवाने का भी क्रेडिट खुद को दे चुके हैं।
ट्रंप ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसले की भी आलोचना की। ट्रंप ने कहा कि हम हर युद्ध आसानी से जीत सकते थे। अफगानिस्तान में भी अमेरिकी सैनिक आसानी से जीत जाते मगर उनको वापस बुला लिया गया। आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में अमेरिकी नेवी सील ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपे हुए अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार डाला था।
The post Donald Trump’s Claim About Osama bin Laden : डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 9/11 हमले से एक साल पहले ओसामा बिन लादेन को लेकर दी थी चेतावनी appeared first on News Room Post.
You may also like
SMS Hospital Fire: अस्पताल अधीक्षक भाटी ने कहा आग से किसी की मौत नहीं, जो मरे वो पहले से सीरियस थे
ईमानदारी की मिसाल: ऑटो चालक ने लौटाया सोने से भरा बैग
शोभित ठाकुर हत्याकांड: मुरादाबाद पुलिस संग मुठभेड़ में चारों आरोपी घायल, शहर छोड़कर भाग रहे थे
रोहित और कोहली 224 दिन बाद पहनेंगे राष्ट्रीय टीम की जर्स! क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बाद रिटायरमेंट लेंगे? अटकलें तेज़
तनी शराब पी कि सोते-सोते ही थम गई साँसे, रिहैब सेंटर से भागे दो युवकों की मौत से दहला पंजाब