नई दिल्ली। दिल्ली कार धमाके के सिलसिले में तेजी से जांच हो रही है। इस जांच के दौरान डॉक्टर शाहीन शाहिद की ओर से बड़ा खुलासा होने की खबर है। अखबार दैनिक हिंदुस्तान ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि डॉक्टर शाहीन शाहिद ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को बताया कि डॉक्टर उमर उन नबी, डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर आदिल बीते करीब दो साल से अमोनियम नाइट्रेट इकट्ठा कर रहे थे। इन सभी का इरादा देश में बड़े स्तर का आतंकी हमला करने का था। अखबार के मुताबिक डॉक्टर शाहीन ने पूछताछ में ये भी बताया कि डॉक्टर उमर नबी इस ग्रुप का सबसे कट्टर मेंबर था।
डॉक्टर आदिल, डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर उमर पर आतंकी गतिविधियां करने का आरोप है।सूत्रों के हवाले से अखबार ने खबर दी है कि डॉक्टर उमर के बारे में शाहीन ने बताया कि वो आतंकी हमले करने की बात करता था। ये सभी डॉक्टर फरीदाबाद की अल-फलाह मेडिकल यूनिवर्सिटी में काम करते थे। शाहीन के अलावा बाकी तीनों डॉक्टर जम्मू-कश्मीर के ही मूल निवासी हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सबसे पहले डॉक्टर अदील को गिरफ्तार कर उसके लॉकर से एके-47 रायफल बरामद की थी। उससे पूछताछ के बाद डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया गया। शाहीन की कार से भी रायफल मिली थी। शाहीन लखनऊ के कैसरबाग थाना इलाके स्थित खंदारी बाजार की रहने वाली है। उसके पिता ने बताया कि वो डेढ़ साल से घर नहीं आई थी। शाहीन से परिवार के लोग सिर्फ फोन पर बात कर पाते थे।
डॉक्टर शाहीन शाहिद के दो भाई भी हैं। छोटा भाई डॉक्टर परवेज अंसारी लखनऊ के ही मड़ियांव थाना इलाके में घर खरीदकर रहता था। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने परवेज के घर छापा मारा था। उस वक्त परवेज वहां नहीं मिला था। जानकारी मिली कि वो तीन दिन से घर नहीं आया। बाद में उसे पकड़ा गया और जम्मू-कश्मीर पुलिस शाहीन के भाई को भी साथ ले गई है। डॉक्टर आदिल, मुजम्मिल, शाहीन और डॉक्टर उमर नबी के बारे में अब तक की जांच में पता चला है कि इनका हैंडलर विदेश में है। सभी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।
The post Delhi Car Blast Case: दो साल से विस्फोटक इकट्ठा कर रहे थे डॉक्टर उमर समेत सभी आरोपी!, साथी डॉक्टर शाहीन शाहिद ने किए और भी कई अहम खुलासे appeared first on News Room Post.
You may also like

दिल्ली: अपराध शाखा ने कुख्यात हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, 14 पिस्तौलें और 56 कारतूस बरामद

2 लाख करोड़ रुपये निकालकर भी क्यों IPO पर टूट पड़े विदेशी निवेशक? जानिए 'ग्रेट डाइवर्जेंस' का रहस्य

गांव का नामˈ शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल﹒

नई दिल्ली में भारत-नेपाल के सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों की बैठक का शुभारंभ

बीकानेर-बांद्रा ट्रेन में धुआं उठने से हड़कंप, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी





