श्वेता तिवारी के एक्स पति और टीवी एक्टर राजा चौधरी एक बार फिर टेलीविजन पर नज़र आने वाले हैं। वो ‘तेनाली राम’ सीरियल के नए सीजन में अहम किरदार निभाते दिखेंगे। इससे पहले वह ‘ये रिश्ता अंजाना’ में भी दिखाई दिए थे। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर, शराब की लत, पर्सनल लाइफ और बेटी पलक तिवारी से रिश्ते पर खुलकर बात की।
करियर पर विवादों का असर पड़ा:
राजा ने बताया कि श्वेता तिवारी से तलाक और उससे जुड़े विवादों ने उनके करियर को प्रभावित किया। उन्होंने कहा, “लोगों ने मेरे बारे में एक निगेटिव परसेप्शन बना लिया था। कई ऐसे लोग भी मुझे जज करने लगे जो मुझसे कभी मिले तक नहीं थे। इसकी वजह से मेरे पास उतना काम नहीं आया जितना मैं डिजर्व करता हूं।”
शराब की लत ने जिंदगी की दिशा बदल दी:
राजा चौधरी ने कबूल किया कि शराब की लत ने उनकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा, “ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा इश्यू रहा है। इसका एहसास मुझे बहुत देर से हुआ। लेकिन मैंने खुद को बिजी रखा, मोटिवेट किया और इस लत से बाहर आने की पूरी कोशिश की। अब मैं ज्यादा क्लियर सोच पाता हूं और पहले से खुश हूं।”
राजा ने यह भी बताया कि उनके पिता इस आदत को लेकर काफी परेशान रहते थे और परिवार ने उनकी रिकवरी में अहम भूमिका निभाई।
शादी को लेकर क्या है सोच?
श्वेता तिवारी से तलाक के बाद राजा ने दिल्ली की कॉरपोरेट प्रोफेशनल श्वेता सूद से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता भी लंबा नहीं चला। अब शादी को लेकर उनका कहना है, “फिलहाल मैं कुछ प्लान नहीं कर रहा हूं। जब होना होगा, तब होगा।”
बेटी पलक से कैसा है रिश्ता?
राजा ने बताया कि वो और पलक तिवारी टच में रहते हैं। उन्होंने कहा, “जब भी उसके पास टाइम होता है, वो मुझसे मिलती है। मैं भी उसकी खुशी देखकर प्राउड महसूस करता हूं।”
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे।
The post first appeared on .
You may also like
इशान किशन चल दिए पवेलियन, रिप्ले में दिखा- नहीं थे आउट
दिल्ली : जम्मू-कश्मीर रेजिडेंट कमीशन ने छात्रों की मदद के लिए जारी किए आपातकालीन नंबर
आम आदमी पार्टी एमसीडी मेयर चुनाव का करेगी बहिष्कार, भाजपा से वादे निभाने की मांग
पहलगाम आतंकी हमला : भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा किया निलंबित
शनिदेव से लेकर काल भैरव तक, कुत्तों की सेवा से प्रसन्न होते हैं कई देवी-देवता, मिलता है ये लाभ ♩