जब हम'हेल्थ इंश्योरेंस'का नाम सुनते हैं,तो हमारे दिमाग में क्या आता है?यही न,कि जब कोई बड़ी बीमारी होगी और हमें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा,तब इंश्योरेंस कंपनी हमारा लाखों का बिल भरेगी।यह बात सही है,लेकिन आधी सही है! हम यह भूल जाते हैं कि बड़ी बीमारियों से ज़्यादा,हमारा पैसा तो छोटी-छोटी बीमारियों,जैसे - वायरल फीवर,पेट दर्द,या दांत की समस्या पर ही खर्च हो जाता है। इन छोटी बीमारियों के लिए हमें अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत तो नहीं पड़ती,लेकिन बार-बार डॉक्टर की फ़ीस,दवाइयों का बिल और टेस्ट के खर्चे मिलकर हमारी जेब पर भारी पड़ जाते हैं।इन्हीं छोटे-छोटे,लेकिन ज़रूरी खर्चों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस में एक खास सुविधा होती है,जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इसे कहते हैं -OPDकवर (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट कवरेज)।आखिर यहOPDकवर है क्या?एकदम सीधी और सरल भाषा में, OPDकवर का मतलब है कि इंश्योरेंस कंपनी आपके उन सभी मेडिकल खर्चों को भी कवर करेगी,जिनके लिए आपकोअस्पताल में24घंटे भर्ती होने की ज़रूरत नहीं पड़ी है।इसमें क्या-क्या शामिल होता है?डॉक्टर की कंसल्टेशन फ़ीस:आप किसी डॉक्टर को दिखाने गए और उन्होंने₹1000फ़ीस ली,यह पैसा आपको वापस मिलेगा।दवाइयों का बिल:डॉक्टर के लिखे पर्चे पर खरीदी गई दवाइयों का खर्च भी इसमें शामिल है।छोटे-मोटे टेस्ट:ब्लड टेस्ट,यूरिन टेस्ट या एक्स-रे जैसे छोटे डायग्नोस्टिक टेस्ट का खर्चा भी कवर होता है।दांत का इलाज:कुछ पॉलिसियां दांतों की छोटी-मोटी समस्याओं को भी कवर करती हैं।चश्मे का खर्च:कुछ प्रीमियम पॉलिसियां चश्मे के नंबर या कॉन्टैक्ट लेंस का खर्च भी कवर करती हैं।आपको यह कवर लेना चाहिए या नहीं?अगर आपको या आपके परिवार में किसी को अक्सर छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं होती रहती हैं और आपको बार-बार डॉक्टर के पास जाना पड़ता है,तो यहOPDकवर आपके लिए किसी'वरदान'से कम नहीं है। यह आपके साल भर के मेडिकल खर्चों को काफी हद तक कम कर सकता है।हाँ,यह बात सच है किOPDकवर लेने पर आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम थोड़ा बढ़ जाता है। लेकिन अगर आप हिसाब लगाएंगे,तो यह आपके सालाना मेडिकल खर्चों के मुकाबले शायद कम ही होगा।तो अगली बार जब आप अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कराएं या कोई नई पॉलिसी खरीदें,तोOPDकवर के बारे में अपनी इंश्योरेंस कंपनी से पूछना न भूलें। यह एक छोटा सा कदम,आपकी जेब को बड़ा आराम दे सकता है!
You may also like
नामीबिया ने किया T20I इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका से छीनी जीत
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से` जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी
ट्रंप की ग़ज़ा शांति योजना क्या इसराइलियों और फ़लस्तीनियों के संघर्ष का अंत करेगी?
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड` बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
पति बोला- तुम जाओ बच्चों को मैं पाल` लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह