Next Story
Newszop

TV News : बिग बॉस 19 के गौरव खन्ना ने बताई दिल की बात, क्यों नहीं बन पा रहे पापा

Send Push

News India Live, Digital Desk: बिग बॉस 19 का हिस्सा रहे एक्टर गौरव खन्ना ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक बहुत ही निजी बात शेयर की है। उन्होंने बताया है कि वो पिता बनने के लिए बेताब हैं, लेकिन उनकी पत्नी, एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा, अभी इसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं।गौरव ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए कहा, "मैं पिता बनने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूँ। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, और मैं सच में अपना बच्चा चाहता हूँ।" उनकी ये बात सुनकर कई फैंस को थोड़ी हैरानी हुई, क्योंकि गौरव और आकांक्षा की जोड़ी को टीवी पर काफी पसंद किया जाता है।तो आखिर क्या वजह है कि आकांक्षा अभी मां बनने से हिचकिचा रही हैं? गौरव ने बताया, "आकांक्षा कहती है कि वो अभी तैयार नहीं है। वो थोड़ा और समय चाहती है।" उन्होंने हंसते हुए ये भी जोड़ा कि "मैं पूरा दिन काम करता हूँ, तो अगर बच्चा होता है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन उठाएगा?" ये कहकर उन्होंने आकांक्षा की चिंताओं पर भी थोड़ी रोशनी डाली।गौरव और आकांक्षा की शादी को कुछ साल हो गए हैं और दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। बिग बॉस 19 में गौरव को काफी पसंद किया गया था। उनका ये खुलासा बताता है कि सेलिब्रिटी कपल की लाइफ में भी आम लोगों जैसी ही उलझनें और इच्छाएं होती हैं।
Loving Newspoint? Download the app now