कैंसर बीमारी का नाम सुनते ही लोग सदमे में आ जाते है। हालाँकि ऐसा नहीं है इस बीमारी का इलाज नहीं है इस बीमारी का इलाज संभव है लेकिन समय रहते डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें तो ही ऐसा हो सकता है। अगर आप चाहते है की आपको यह गंभीर बीमारी ना लगे तो अपने स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सतर्क रहे। newshimachali.com आज हम आपको इस बीमारी के तीन ऐसे लक्षण के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपको कैंसर बीमारी होने पर पता चल सकता है। अगर आपको आपका शरीर तीन ऐसे संकेतो का इशारा करता है तो तुरंत आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
1- अगर आपको ज्यादा दिनों तक खांसी आए साथ ही मुँह के रास्ते बलगम निकले और बलगम के साथ खून भी आता हो तो आपको समझ जाना चाहिए की आपको लंग (फेफड़े) का कैंसर होने वाला है। उस समय आपको बिना देरी के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। फेफड़े का कैंसर ज्यादा धूम्रपान करने या तंबाकू का सेवन करने से होता। हैnewshimachali.com
2- अगर आपके शरीर पर जगह-जगह पर छोटे-छोटे लाल निशान में घाव होने लगे और उसमे से पस निकलने लगे और ठीक होने में ज्यादा समय लगने लगे। तो आपको समझ जाना चाहिए की आपको स्किन कैंसर होने वाला है। तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। स्किन कैंसर हो जाने पर आपकी स्किन सड़ कर घाव में तब्दील होने लगती है। newshimachali.com
3- प्रोस्टेट कैंसर होने जाने पर शरीर में ये संकेत दिखाई देने लगते है। अगर पेशाब करते समय आपको खून आता है तो समझ जाइये आपको प्रोस्टेट कैंसर होने वाला है जिसे लेकर आप सतर्क हो जाइये। तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज कराये। प्रोस्टेट कैंसर बहुत ही जटिल होता है लेकिन समय रहते इसका इलाज संभव है।
कैंसर का इलाज संभव है इसके हो जाने पर हताशा में न जियें। समय पर इलाज होने पर कैंसर को रोका जा सकता है। अपने खान-पान में बदलाव करके फिर से एक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।
इसको पढ़ना ना भूले..
Also Read:
Also Read:
You may also like
खाने से पहले थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण ∘∘
सोने की तरह सुनहरे होंगे अगले 5 दिन, इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे मंगलदेव. आएगा खूब पैसा ∘∘
तुलसी को भूलकर भी घर के इस कोने में ना लागए वर्ना कंगाली नही छोड़ेगा पीछा ∘∘
रांची में वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने लगातार दूसरे दिन रोमांचकारी एयर शो का किया प्रदर्शन
दिल्ली में जीपीएस युक्त वॉटर टैंकर: प्रवेश वर्मा बोले 'ये पारदर्शिता मॉडल', मनोज तिवारी का दावा '60 दिनों में दिख रहा बदलाव'