इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। शुक्रवार 9 मई को देर शाम पाकिस्तान ने एक बार फिर उकसावे वाली हरकत करते हुए भारत के कई शहरों में नागरिक आबादी को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इस बीच शनिवार की सुबह पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों पर विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। रावलपिंडी में भी विस्फोट की खबरें हैं। पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने दावा किया है कि भारत ने उसके तीन हवाई अड्डों पर मिसाइलें दागी हैं। रावलपिंडी एयरबेस को निशानारावलपिंड़ी के अलावा, चकवाल और पूर्वी पंजाब के झांग जिले में भी विस्फोट सुने गए हैं। इसके साथ ही लाहौर में भी धमाकों की रिपोर्ट है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारत से दागी गई मिसाइलों ने रावलपिंडी के पास स्थित नूर खान एयरबेस, चकवाल शहर में मुरीद एयरबेस और झांग में रफीकी सैन्य हवाई अड्डे को निशाना बनाया है। रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय भी है। भारत के आगे पाकिस्तान की हर चाल नाकामपाकिस्तान पिछली दो रातों से सीमा पार से भारतीय शहरों को निशाना बनाकर असफल ड्रोन हमले कर रहा है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को हवाई हमलों को अंजाम देने के लिए नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया था। उसने जानबूझकर सिविल एयर ट्रैफिक चालू रखा, ताकि भारत को जवाबी हवाई कार्रवाई से रोका जा सके। हालांकि, भारतीय रक्षा प्रणालियों ने सभी पाकिस्तानी ड्रोनों को सफलतापूर्वक मार गिराया।शुक्रवार की रात उत्तर में जम्मू कश्मीर के बारामुला से दक्षिण में भुज तक भारत में 26 जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। एक पाकिस्तानी ड्रोन पंजाब के फिरोजपुर में आबादी के बीच गिर गया, जिसमें एक परिवार के सदस्य घायल हो गए। जिन जगहों पर ड्रोन देखे गए, उनमें बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं।
You may also like
CBSE 10th And 12th Board Exam Results 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट की घड़ी आई पास, जानिए किन तरीकों से छात्र जान सकेंगे नतीजा
India Vs Pakistan War Live: पाकिस्तान खत्म हो गया! भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के या एयरबेस पर घातक हमला किया
दुनिया की सबसे महंगी जमीन, 4 गज की कीमत 600 करोड़! “ ≁
विश्व बैंक के अध्यक्ष 9 मई को लखनऊ में
भारत-पाकिस्तान तनाव का ट्रेनों पर असर, जम्मू जाने वाली ट्रेनों में 1000 से अधिक टिकट रद्द