काबुल: अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान के साथ तनाव पर पाकिस्तान को चेताया है। साथ ही आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी पर तंज भी कसा है। सालेह का कहना है कि अफगान तालिबान की धमकियों को पाकिस्तान हल्के में ना ले, वह इस्लामाबाद को दहलाने की क्षमता रखता है। पूर्व अफगान नेता ने तालिबान की लाहौर में बम धमाके करने से जुड़ी धमकी की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर यह बात कही है।
अमरुल्लाह सालेह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'अफगान तालिबान ने लाहौर में बम धमाके करने की धमकी दी है। यह कोई धोखा नहीं है, वे ऐसा कर सकते हैं। बम धमाकों में उनकी सिद्ध विशेषज्ञता है। उन्होंने 2017 में काबुल में ऐसा किया था, जिसमें 700 से ज्यादा लोग मारे गए थे। पाकिस्तान में उनकी गहरी पहुंच है तो वह वहां ऐसा कर सकते हैं। तालिबान के पूर्व आईएसआई प्रशिक्षकों को पता लगाना चाहिए कि उनका कौन सा चेला भटक गया है।'
https://x.com/AmrullahSaleh2/status/1984958316468936801
पाक को दहलाएगा तालिबान
सालेह ने यह बात अफगान ग्रीन ट्रेंड की एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है। ग्रीन ट्रेंड की पोस्ट कहती है, 'तालिबान ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के लाहौर शहर में हमले को अंजाम देने की तैयारी कर ली है। पाकिस्तान में विभिन्न सामाजिक तबकों के हजारों पाकिस्तानी-शिक्षित छात्रों की पहुंच, पहचान और ज्ञान है। इसलिए वे निश्चित रूप से इस हमले को अंजाम दे सकते हैं।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कई मुद्दों पर तनाव चल रहा है। पिछले महीने दोनों के बीच डूरंड लाइन रेखा पर सैन्य झड़प भी देखी गई थी। इसमें दोनों तरफ से सैकड़ों लोग मारे गए थ। इन झड़पों के बाद कतर में दोनों पक्षों की बैठक हुई, जिसमें सीजफायर पर सहमति बनी। इसके बाद तुर्की में दोनों पक्षों ने युद्धविराम पर बातचीत की।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान में विवाद का एक बड़ा मुद्दा टीटीपी है। इस्लामाबाद का आरोप है कि अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान (TTP) को पनाह मिल रही है। ये गुट पाकिस्तान में कई हमलों के लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तान इसके पीछे भारत का भी हाथ कहता है। हालांकि अफगानिस्तान और भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है।
अमरुल्लाह सालेह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'अफगान तालिबान ने लाहौर में बम धमाके करने की धमकी दी है। यह कोई धोखा नहीं है, वे ऐसा कर सकते हैं। बम धमाकों में उनकी सिद्ध विशेषज्ञता है। उन्होंने 2017 में काबुल में ऐसा किया था, जिसमें 700 से ज्यादा लोग मारे गए थे। पाकिस्तान में उनकी गहरी पहुंच है तो वह वहां ऐसा कर सकते हैं। तालिबान के पूर्व आईएसआई प्रशिक्षकों को पता लगाना चाहिए कि उनका कौन सा चेला भटक गया है।'
https://x.com/AmrullahSaleh2/status/1984958316468936801
पाक को दहलाएगा तालिबान
सालेह ने यह बात अफगान ग्रीन ट्रेंड की एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है। ग्रीन ट्रेंड की पोस्ट कहती है, 'तालिबान ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के लाहौर शहर में हमले को अंजाम देने की तैयारी कर ली है। पाकिस्तान में विभिन्न सामाजिक तबकों के हजारों पाकिस्तानी-शिक्षित छात्रों की पहुंच, पहचान और ज्ञान है। इसलिए वे निश्चित रूप से इस हमले को अंजाम दे सकते हैं।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कई मुद्दों पर तनाव चल रहा है। पिछले महीने दोनों के बीच डूरंड लाइन रेखा पर सैन्य झड़प भी देखी गई थी। इसमें दोनों तरफ से सैकड़ों लोग मारे गए थ। इन झड़पों के बाद कतर में दोनों पक्षों की बैठक हुई, जिसमें सीजफायर पर सहमति बनी। इसके बाद तुर्की में दोनों पक्षों ने युद्धविराम पर बातचीत की।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान में विवाद का एक बड़ा मुद्दा टीटीपी है। इस्लामाबाद का आरोप है कि अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान (TTP) को पनाह मिल रही है। ये गुट पाकिस्तान में कई हमलों के लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तान इसके पीछे भारत का भी हाथ कहता है। हालांकि अफगानिस्तान और भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है।
You may also like

बिहार की राजनीति में नामकरण संस्कार! विरोधियों को 'निकनेम' देने की पुरानी रीत, अब 'पप्पू टप्पू अप्पू' की एंट्री

विश्व विजेता महिला टीम पर धनवर्षा, BCCI और ICC के करोड़ों रुपये के बाद अब मिलेंगे हीरे के हार

42 करोड़ की शराब, 26 करोड़ के गिफ्ट... बिहार सहित इन राज्यों में चुनाव आयोग के हाथ लगा जखीरा

शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के मछली पकड़ने को बताया रील ड्रामा का एपिसोड

झारखंड: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामले में भाजपा का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग




