ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगी है। उन्होंने यह माफी कनाडा के एक टैरिफ विरोधी विज्ञापन के लिए मांगी है। इस विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का हवाला देते हुए ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना की गई थी। मार्क कार्नी ने खुद यह जानकारी दी है कि उन्होंने ट्रंप से माफी मांगी है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति इस मुद्दे पर काफी ज्यादा गुस्से में थे।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शनिवार को दक्षिण कोरियाई शहर ग्योंगजू में कहा कि मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से माफी मांगी है। उनको बहुत बुरा लगा था, इसलिए मैंने ये किया। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता फिर शुरू होने की उम्मीद जताई। कार्नी ने कहा कि अमेरिका जब चाहेगा, तभी व्यापार वार्ता शुरू की जाएगी।
ट्रंप ने दी थी धमकीकनाडा के इस एंटी टैरिफ विज्ञापन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के बयान को दिखाया गया था। ये रीगन के साल 1987 में दिए गए रेडिया संदेश के क्लिप्स थे। इसमें यह तर्क दिया गया था कि टैरिफ से अमेरिकी इकोनॉमी को नुकसान होगा। इस विज्ञापन ने डोनाल्ड ट्रंप को इतना नाराज किया कि उन्होंने कनाडा से टैरिफ वार्ता रोक दी। ट्रंप ने कनाडा से आने वाले सामानों पर दस फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी।
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके कार्नी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं, लेकिन उन्होंने जो किया वह गलत था। हालांकि उन्होंने विज्ञापन के साथ जो किया उसके लिए माफी मांगी। यह एक झूठा विज्ञापन था। यह बिल्कुल उल्टी बात कर रहा था क्योंकि रोनाल्ड रीगन को टैरिफ की हिमायत करने वाले नेता थे। ऐसे में ये विज्ञापन ठीक नहीं था।
क्यों हुआ विवादकनाडा से 14 अक्टूबर को एक मिनट का विज्ञापन जारी किया, जिसमें रीगन के अप्रैल 1987 के मुक्त व्यापार पर संबोधन के क्लिप दिखाए गए। भाषण में रीगन टैरिफ के संकीर्ण इस्तेमाल का बचाव करते हैं और उनके व्यापक इस्तेमाल की निंदा करते हैं। विज्ञापन को ट्रंप ने नकली बताया और कनाडा के साथ व्यापार वार्ता रोक दी। हालांकि अब कार्नी की माफी के साथ ये मामला खत्म होता दिख रहा है।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शनिवार को दक्षिण कोरियाई शहर ग्योंगजू में कहा कि मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से माफी मांगी है। उनको बहुत बुरा लगा था, इसलिए मैंने ये किया। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता फिर शुरू होने की उम्मीद जताई। कार्नी ने कहा कि अमेरिका जब चाहेगा, तभी व्यापार वार्ता शुरू की जाएगी।
ट्रंप ने दी थी धमकीकनाडा के इस एंटी टैरिफ विज्ञापन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के बयान को दिखाया गया था। ये रीगन के साल 1987 में दिए गए रेडिया संदेश के क्लिप्स थे। इसमें यह तर्क दिया गया था कि टैरिफ से अमेरिकी इकोनॉमी को नुकसान होगा। इस विज्ञापन ने डोनाल्ड ट्रंप को इतना नाराज किया कि उन्होंने कनाडा से टैरिफ वार्ता रोक दी। ट्रंप ने कनाडा से आने वाले सामानों पर दस फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी।
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके कार्नी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं, लेकिन उन्होंने जो किया वह गलत था। हालांकि उन्होंने विज्ञापन के साथ जो किया उसके लिए माफी मांगी। यह एक झूठा विज्ञापन था। यह बिल्कुल उल्टी बात कर रहा था क्योंकि रोनाल्ड रीगन को टैरिफ की हिमायत करने वाले नेता थे। ऐसे में ये विज्ञापन ठीक नहीं था।
क्यों हुआ विवादकनाडा से 14 अक्टूबर को एक मिनट का विज्ञापन जारी किया, जिसमें रीगन के अप्रैल 1987 के मुक्त व्यापार पर संबोधन के क्लिप दिखाए गए। भाषण में रीगन टैरिफ के संकीर्ण इस्तेमाल का बचाव करते हैं और उनके व्यापक इस्तेमाल की निंदा करते हैं। विज्ञापन को ट्रंप ने नकली बताया और कनाडा के साथ व्यापार वार्ता रोक दी। हालांकि अब कार्नी की माफी के साथ ये मामला खत्म होता दिख रहा है।
You may also like

बिहार: आरा में पीएम मोदी की जनसभा, रैली में शामिल लोगों ने एनडीए की जीत का किया दावा

अफगानिस्तान को तलवारों की नहीं... तालिबान के शिक्षा मंत्री का फरमान, ड्रोन और मिसाइलें बनाएं मुसलमान

छत्तीसगढ़ की मिट्टी से उभरा गौरव, वामन टिकरिहा को डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार

Bihar Election 2025: 17..15..20.. तीन दिन में 52 चुनावी सभा, पहले फेज के रण से पहले तूफानी मोड में तेजस्वी

गोमती तट पर श्रद्धापूर्वक मनायी गयी देव दीपावली




