वृंदावन इन दिनों फिल्मी और टीवी सितारों का आना-जाना खूब लगा रहता है। इस बार वहां प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे हैं 'चाणक्य' एक्टर मनोज जोशी। मनोज जोशी ने यहां केवल उनसे मुलाकात ही नहीं की बल्कि उन्हें गणपति अथर्वशीर्ष पाठ भी सुनाया, जिसे सुनकर महाराज जी का चेहरा खिल उठा। इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है।
मनोज जोशी पहले उन्हें अपना परिचय देते हैं और कहते हैं, 'मैं रंगमंच का कलाकार हूं। फिल्म में काम करता हूं और चाणक्य नाम का मेरा एक बहुत प्रसिद्ध नाटक हम कर रहे हैं पिछले 37 वर्षों से। कल व्रज रज उत्सव में इसका प्रयोग था, चाणक्य का मंचन था कल। उन्होंने कहा, 'इच्छा थी कि आपके दर्शन करूं और आपको शाष्टांग दंडवंत प्रणाम करूं।'
मंत्र सुनकर महाराज जी बोल पड़े
इसपर महाराज जी उनसे कहते हैं, 'बहुत कृपा की कि आपने दर्शन दिए आकर के।' मनोज जोशी ने कहा, 'आपके समझ गणपति अथर्वशीर्ष पाठ करना चाहता हूं, यदि आपकी अनुमति हो तो। इसी के साथ मनोज जोशी कुछ मंत्रोच्चारण भी उन्हें सुनाते हैं। उनके मंत्र सुनकर महाराज जी ने कहा- बहुत सुंदर, बहुत सुंदर। मनोज जोशी कहते हैं, 'आपका सानिध्य ही इतने पल का मिला वो हमारा सद्भाग्य है। बहुत-बहुत सद्भाग्य है। प्रार्थना करता हूं कि आपका आरोग्य निरामय रहे।'
लोगों ने कहा- बॉलीवुड के लोगों को देख के बड़ा अच्छा लगता है
इस वीडियो पर लोगों ने कहा है, 'कितना अच्छा लग रहा है कि सभी लोग आध्यात्म की तरफ चल रहे हैं। एक और ने कहा- बॉलीवुड के लोगों को देख के बड़ा अच्छा लगता है कि ये भी भगवत मार्ग में चलने की कोशिश कर रहे हैं, भगवान सबको राह प्रदान करें।
तमाम हस्तियों ने किए हैं महाराज जी के दर्शन
बताते चलें कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए अब तक तमाम हस्तियां पहुंच चुकी हैं। इनमें सबसे पहला नाम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का है। हाल ही नें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा भी उनके दर्शन के लिए पहुंचे थे। इनके अलावा हेमा मालिनी, साइना नेहवाल और बादशाह जैसे कलाकार, खिलाड़ी और तमाम राजनेता उनके दर्शन के लिए वहां जा चुके हैं।
मनोज जोशी पहले उन्हें अपना परिचय देते हैं और कहते हैं, 'मैं रंगमंच का कलाकार हूं। फिल्म में काम करता हूं और चाणक्य नाम का मेरा एक बहुत प्रसिद्ध नाटक हम कर रहे हैं पिछले 37 वर्षों से। कल व्रज रज उत्सव में इसका प्रयोग था, चाणक्य का मंचन था कल। उन्होंने कहा, 'इच्छा थी कि आपके दर्शन करूं और आपको शाष्टांग दंडवंत प्रणाम करूं।'
मंत्र सुनकर महाराज जी बोल पड़े
इसपर महाराज जी उनसे कहते हैं, 'बहुत कृपा की कि आपने दर्शन दिए आकर के।' मनोज जोशी ने कहा, 'आपके समझ गणपति अथर्वशीर्ष पाठ करना चाहता हूं, यदि आपकी अनुमति हो तो। इसी के साथ मनोज जोशी कुछ मंत्रोच्चारण भी उन्हें सुनाते हैं। उनके मंत्र सुनकर महाराज जी ने कहा- बहुत सुंदर, बहुत सुंदर। मनोज जोशी कहते हैं, 'आपका सानिध्य ही इतने पल का मिला वो हमारा सद्भाग्य है। बहुत-बहुत सद्भाग्य है। प्रार्थना करता हूं कि आपका आरोग्य निरामय रहे।'
लोगों ने कहा- बॉलीवुड के लोगों को देख के बड़ा अच्छा लगता है
इस वीडियो पर लोगों ने कहा है, 'कितना अच्छा लग रहा है कि सभी लोग आध्यात्म की तरफ चल रहे हैं। एक और ने कहा- बॉलीवुड के लोगों को देख के बड़ा अच्छा लगता है कि ये भी भगवत मार्ग में चलने की कोशिश कर रहे हैं, भगवान सबको राह प्रदान करें।
तमाम हस्तियों ने किए हैं महाराज जी के दर्शन
बताते चलें कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए अब तक तमाम हस्तियां पहुंच चुकी हैं। इनमें सबसे पहला नाम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का है। हाल ही नें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा भी उनके दर्शन के लिए पहुंचे थे। इनके अलावा हेमा मालिनी, साइना नेहवाल और बादशाह जैसे कलाकार, खिलाड़ी और तमाम राजनेता उनके दर्शन के लिए वहां जा चुके हैं।
You may also like

Arattai नहीं कर पाया WhatsApp का मुकाबला, रैंकिंग में टॉप 100 से बाहर हुआ Zoho का देसी मैसेजिंग ऐप

स्कूटी पर ट्रिपलिंग करना पड़ा भारी, एक गलती और सड़क पर फैल गए तीनों

कभी करतेˈ थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता﹒

चिया सीड्स की खेती: किसानों के लिए मुनाफे का सुनहरा अवसर

पति-पत्नी बाथरूमˈ में कर रहे थे ये काम, तभी हो गया कांड, अब रोते-रोते पहुंचे थाने﹒




