अगली ख़बर
Newszop

अमल मलिक की बुआ पर फरहाना के परिवार ने ठोका मानहानि का मुकदमा, 'आतंकवादी' कहने पर मांगा ₹1 करोड़ का मुआवजा

Send Push
'बिग बॉस 19' में फरहाना भट्ट का लगभग हर घरवाले के साथ छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिल रहा है। अमल मलिक के साथ भी उनका हाल ही बड़ा झगड़ा हुआ था। इसके बाद अमल मलिक की बुआ ने फरहाना को एक इंटरव्यू में 'आतंकवादी' कह दिया था। अब उनके खिलाफ फरहाना के परिवार ने लीगल एक्शन लिया है। उन्होंने अमल की बुआ से न सिर्फ सार्वजनिक माफी की मांग की है, बल्कि 1 करोड़ का मुआवजा भी मांगा है।

फरहाना भट्ट की टीम की तरफ से एक प्रेस नोट में इसकी जानकारी दी गई है। इसे टीम ने फरहाना के सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। स्टेटमेंट में कहा गया है कि एक्ट्रेस और नेशनल लेवल की ताइक्वांडो एथलीट फरहाना भट्ट, जो अभी 'बिग बॉस 19' में नजर आ रही हैं... उन्होंने हाल ही एक यूट्यूब इंटरव्यू में उनके खिलाफ की गई अपमानजनक और सांप्रदायिक टिप्पणियों पर गहरी मानसिक पीड़ा और आक्रोश व्यक्त किया है।

फरहाना के परिवार की मांग- 1 करोड़ का मुआवजा, सार्वजनिक रूप से माफी


नोटिस में फरहाना के परिवार ने अमल मलिक की बुआ द्वारा की गई टिप्पणियों को 'अपमानजनक' बताया और कहा कि परिवार ने दूसरे पक्ष द्वारा की जा रही बदनामी, कीचड़ उछालने और ऑनलाइन उकसावे की बजाय, गरिमा और कानूनी तरीकों से जवाब देने का रास्ता चुना है। नोटिस में अपमानजनक वीडियो को तुरंत हटाने, सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और मानसिक पीड़ा पहुंचाने के लिए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।



फरहाना के लिए यह बोली थीं अमल मलिक की बुआ

परिवार की तरफ से नोटिस में यह भी कहा गया है कि इसकी कॉपियां राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को भेज दी गई हैं। मालूम हो कि अमल मलिक की बुआ रोशन गैरी भिंदर ने हाल ही 'फीफाफूज' को दिए इंटरव्यू में फरहाना के लिए कहा था, 'शैतान, टेररिस्ट (आतंकवादी).... सॉरी, मैं यह नहीं कहना चाहती, लेकिन वो जो होते हैं ना राक्षस लोग जो लोगों का खून पीने के बाद हंसते हैं, ये वही है।'












View this post on Instagram

























A post shared by filmymantratv (@filmymantratv)



क्यों हुआ था अमल मलिक और फरहाना भट्ट का झगड़ा?

दरअसल, 'बिग बॉस 19' में कुछ हफ्ते पहले एक टास्क हुआ था, जिसमें घरवालों को उनके परिवार की चिट्ठियां दी जानी थीं। यह कैप्टेंसी टास्क था, जिसमें अगर कोई कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट की चिट्ठी ढूंढकर फाड़ देता तो वह कैप्टेंसी का दावेदार बन जाता। फरहाना ने नीलम की चिट्ठी फाड़ दी थी, जिस पर अमल उनसे बुरी तरह लड़े थे। यहां तक कि उन्होंने फरहाना की खाने की प्लेट उठाकर तोड़ दी थी। खाना भी फेंक दिया था।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें