आशीष शर्मा, यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर जिले में पुलिस का अनोखा और सख्त स्टाइल देखने को मिला। 13 सितंबर को साढ़ौरा में एक घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाश को पुलिस द्वारा टांग पर चोट लगने के बावजूद चेन से बांधकर सीधे मौके पर निशानदेही के लिए लाया गया। आरोपी की टांग पर पलास्टर था, जिससे वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे चेन में बांधकर बैठे बैठे ही गलियों में चलवाया। आरोपी बदमाश ने शायद कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस घर पर वह बाइक पर सवार होकर दहशत फैलाने आया था, वहां पुलिस उसे इस तरह लाएगी।
सख्ती और कड़ा संदेश जरूरी: पुलिस
कुछ लोगों को यह हरियाणा पुलिस का रवैया असामान्य लग सकता है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर नौजवानों को विदेश भेजने का लालच देकर अपराध की दुनिया में खींच रहे हैं। ऐसे में यह कार्रवाई उन नौजवानों के लिए सीधा सबक है, जो अपराध की चमक-दमक में फंसने की सोच रहे हैं। बहरहाल यमुनानगर पुलिस की यह अनोखी कार्रवाई दिखाती है कि कानून से कोई बच नहीं सकता, और अपराध की दुनिया में कदम रखने वालों के लिए सख्ती और संदेश दोनों जरूरी हैं।
बदमाश ने क्या बताया
पकड़े गए बदमाश का नाम साहिल है। साहिल ने बताया कि वेंकट गर्ग ने उससे संपर्क किया था। 6 महीने से हम एक दूसरे के संपर्क में थे। साढोरा थाने के जांच अधिकारी अरुण ने बताया कि आजकल युवा विदेश जाने के नाम पर और थोड़े से पैसे के लिए विदेश में बैठे गैंगस्टर की चंगुल में फंस जाते हैं और फायरिंग की घटना को अंजाम देते हैं।
सख्ती और कड़ा संदेश जरूरी: पुलिस
कुछ लोगों को यह हरियाणा पुलिस का रवैया असामान्य लग सकता है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर नौजवानों को विदेश भेजने का लालच देकर अपराध की दुनिया में खींच रहे हैं। ऐसे में यह कार्रवाई उन नौजवानों के लिए सीधा सबक है, जो अपराध की चमक-दमक में फंसने की सोच रहे हैं। बहरहाल यमुनानगर पुलिस की यह अनोखी कार्रवाई दिखाती है कि कानून से कोई बच नहीं सकता, और अपराध की दुनिया में कदम रखने वालों के लिए सख्ती और संदेश दोनों जरूरी हैं।
बदमाश ने क्या बताया
पकड़े गए बदमाश का नाम साहिल है। साहिल ने बताया कि वेंकट गर्ग ने उससे संपर्क किया था। 6 महीने से हम एक दूसरे के संपर्क में थे। साढोरा थाने के जांच अधिकारी अरुण ने बताया कि आजकल युवा विदेश जाने के नाम पर और थोड़े से पैसे के लिए विदेश में बैठे गैंगस्टर की चंगुल में फंस जाते हैं और फायरिंग की घटना को अंजाम देते हैं।
You may also like
Weather Update: राजस्थान में 28 सितंबर से हो सकती हैं बारिश, पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव, जाने कैसा रहेगा मौसम
लेह हिंसा के बाद बढ़ा तनाव, स्कूल-कॉलेज बंद; हल निकालने के लिए केंद्र ने भेजा विशेष दूत, प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
मामूली सा दिखने वाला रीठा बवासीर` का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप
Asia Cup 2025: आज श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव
दिल्ली पुलिस ने तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया, डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू