रायसेन: जन्माष्टमी के मौके पर रायसेन पहुंचे प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव भगवान कृष्ण के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन मे शक्ति है, यह हमें श्रीकृष्ण ने सिखाया है। भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का वध कर लोकतंत्र स्थापित किया था। उनके आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को रायसेन जिले के गैरतगंज पहुंचे थे। यहां उन्होंने 136 करोड़ रुपये से अधिक के 90 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसके पूर्व वे महलपुर पाठा में स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर पहुंचे और श्रीकृष्ण जन्मोष्टमी के कार्यक्रम में शामिल हुए और पूजा-पाठ के बाद सीएम ने घोषण करते हुए कहा कि महलपुर पाठा में श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा। मुख्य कार्यक्रम में सीएम यादव ने जीवन के संघर्षों और कष्टों के बीच जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने आदर्श जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया, वह हम सभी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
रायसेन मेट्रोपॉलिटन सिटी का हिस्सा बनने वाला है
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में कहा कि अगली बार रायसेन के किले में जिला विकास की बैठक करेंगे। भोपाल खुद चलकर रायसेन आ रहा है। बहुत जल्द रायसेन मेट्रोपॉलिटन सिटी का हिस्सा बनने जा रहा है। जिससे यहां विकास की रफ्तार और बढ़ेगी। रायसेन का समय बदलने वाला है। इसमें सांची, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ ब्यावरा, सीहोर, नर्मदापुरम के हिस्सों को मिलाकर एक मेट्रोपॉलिटन सिटी बनने जा रही है जहां युवाओं को रोजगार, महिलाओं को काम मिलेगा, गरीबों की जिंदगी बदलेगी और किसान को सम्मान मिल सकेगा।
रायसेन को आध्यात्मिक आभामंडल भी दिया है
सीएम ने रायसेन को लेकर कहा कि रायसेन का अतीत गौरवशाली रहा है। यहां नैसर्गिक सौंदर्य भी दिया है और आध्यात्मिक आभामंडल भी दिया है। महलपुर पाठक का अद्भुत मंदिर है, क्योंकि यहां आधी रुक्मणी भी है। इस तरह भगवान कृष्ण ने जिन्हें समान रूप से स्थान दिया है, वह यहां नजर आता है। रायसेन वह स्थान है जहां जो राय सब पर असर डाले, जो राय सबकी सुनी जाए, और जो राय सबकी मानी जाए, वही रायसेन की आवाज बनती है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को रायसेन जिले के गैरतगंज पहुंचे थे। यहां उन्होंने 136 करोड़ रुपये से अधिक के 90 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसके पूर्व वे महलपुर पाठा में स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर पहुंचे और श्रीकृष्ण जन्मोष्टमी के कार्यक्रम में शामिल हुए और पूजा-पाठ के बाद सीएम ने घोषण करते हुए कहा कि महलपुर पाठा में श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा। मुख्य कार्यक्रम में सीएम यादव ने जीवन के संघर्षों और कष्टों के बीच जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने आदर्श जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया, वह हम सभी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
रायसेन मेट्रोपॉलिटन सिटी का हिस्सा बनने वाला है
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में कहा कि अगली बार रायसेन के किले में जिला विकास की बैठक करेंगे। भोपाल खुद चलकर रायसेन आ रहा है। बहुत जल्द रायसेन मेट्रोपॉलिटन सिटी का हिस्सा बनने जा रहा है। जिससे यहां विकास की रफ्तार और बढ़ेगी। रायसेन का समय बदलने वाला है। इसमें सांची, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ ब्यावरा, सीहोर, नर्मदापुरम के हिस्सों को मिलाकर एक मेट्रोपॉलिटन सिटी बनने जा रही है जहां युवाओं को रोजगार, महिलाओं को काम मिलेगा, गरीबों की जिंदगी बदलेगी और किसान को सम्मान मिल सकेगा।
रायसेन को आध्यात्मिक आभामंडल भी दिया है
सीएम ने रायसेन को लेकर कहा कि रायसेन का अतीत गौरवशाली रहा है। यहां नैसर्गिक सौंदर्य भी दिया है और आध्यात्मिक आभामंडल भी दिया है। महलपुर पाठक का अद्भुत मंदिर है, क्योंकि यहां आधी रुक्मणी भी है। इस तरह भगवान कृष्ण ने जिन्हें समान रूप से स्थान दिया है, वह यहां नजर आता है। रायसेन वह स्थान है जहां जो राय सब पर असर डाले, जो राय सबकी सुनी जाए, और जो राय सबकी मानी जाए, वही रायसेन की आवाज बनती है।
You may also like
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों काˈ रखें ध्यान वरना लग जाएगा चूना
मुस्लिम युवक निकला योगी का जबरा फैन छाती पर गुदवाईˈ CM की फोटो जाने वजह
भारतीय क्रिकेटर्स जो बीफ और सूअर का मांस खाते हैं
आज का मीन राशिफल, 17 अगस्त 2025 : साहसिक फैसलों का मिलेगा फायदा, क्रिएटिव काम में मिलेगी पहचान
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिना दवाँˈ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे