हैदराबाद: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 69 रनों की मैच जिताऊ नाबाद पारी खेलकर भारत को रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब दिलाने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का सोमवार को उनके होमटाउन हैदराबाद के शमशाबाद हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ। फैंस की भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनके नाम के नारे लगाए। तेलंगाना स्पोर्ट्स अथॉरिटी के चेयरमैन शिवसेना रेड्डी और मैनेजिंग डायरेक्टर सोनी बाला देवी ने भी तिलक को सम्मानित किया।
फैंस ने किया जोरदार अभिवादन
तिलक वर्मा के होमटाउन लौटने पर माहौल किसी जश्न से कम नहीं था। जैसे ही वह हवाई अड्डे से बाहर निकले, फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। एक वायरल वीडियो में, तिलक वर्मा को अपनी कार की सनरूफ से हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन करते देखा गया। यह स्वागत उनकी फाइनल की शानदार पारी को मिली पहचान थी।
दबाव में तिलक के प्रदर्शन से गदगद परिवार
तिलक के बड़े भाई तरुण वर्मा ने हवाई अड्डे पर मीडिया से बात की और अपने भाई के प्रदर्शन पर खुशी जताई। तरुण ने कहा, 'उसने बहुत अच्छा खेला। फाइनल में ऐसा प्रदर्शन करना मुश्किल होता है, पर उसने कर दिखाया। जब वह बल्लेबाजी कर रहा था, तो थोड़ा दबाव था, पर उसने कहा कि वह इसे संभाल सकता है। हर कोई बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहा है।'
तिलक ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बातों का दिया जवाब
फाइनल मैच में भारत ने जल्दी विकेट गंवा दिए थे। जब तिलक बल्लेबाजी के लिए आए, तो टीम मुश्किल में थी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने उन पर दबाव बनाने के लिए काफी कुछ कहा। हालांकि, तिलक ने इसे प्रेरणा के तौर पर लिया। BCCI.TV पर शिवम दुबे से बातचीत में तिलक ने बताया, 'मैं चाहता था कि मेरा बल्ला बात करे। वे बहुत कुछ कह रहे थे। मैं बस अपने बल्ले से जवाब देना चाहता था। अब वे मैदान पर कहीं नहीं दिख रहे हैं।'
फैंस ने किया जोरदार अभिवादन
तिलक वर्मा के होमटाउन लौटने पर माहौल किसी जश्न से कम नहीं था। जैसे ही वह हवाई अड्डे से बाहर निकले, फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। एक वायरल वीडियो में, तिलक वर्मा को अपनी कार की सनरूफ से हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन करते देखा गया। यह स्वागत उनकी फाइनल की शानदार पारी को मिली पहचान थी।
#WATCH | Hyderabad, Telangana | Indian Cricketer Tilak Varma receives a rousing welcome as he arrives in Hyderabad.
— ANI (@ANI) September 29, 2025
He was announced 'Man of the Match' in yesterday's #AsiaCupFinal against Pakistan as India won by 5 wickets. pic.twitter.com/Acedj2HOjA
दबाव में तिलक के प्रदर्शन से गदगद परिवार
तिलक के बड़े भाई तरुण वर्मा ने हवाई अड्डे पर मीडिया से बात की और अपने भाई के प्रदर्शन पर खुशी जताई। तरुण ने कहा, 'उसने बहुत अच्छा खेला। फाइनल में ऐसा प्रदर्शन करना मुश्किल होता है, पर उसने कर दिखाया। जब वह बल्लेबाजी कर रहा था, तो थोड़ा दबाव था, पर उसने कहा कि वह इसे संभाल सकता है। हर कोई बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहा है।'
तिलक ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बातों का दिया जवाब
फाइनल मैच में भारत ने जल्दी विकेट गंवा दिए थे। जब तिलक बल्लेबाजी के लिए आए, तो टीम मुश्किल में थी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने उन पर दबाव बनाने के लिए काफी कुछ कहा। हालांकि, तिलक ने इसे प्रेरणा के तौर पर लिया। BCCI.TV पर शिवम दुबे से बातचीत में तिलक ने बताया, 'मैं चाहता था कि मेरा बल्ला बात करे। वे बहुत कुछ कह रहे थे। मैं बस अपने बल्ले से जवाब देना चाहता था। अब वे मैदान पर कहीं नहीं दिख रहे हैं।'
You may also like
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हड़ताल के दौरान इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं रहीं बंद, ये है वजह
ICC Women's ODI World Cup 2025: भारत और श्रीलंका मैच से होगा वर्ल्ड कप आगाज, टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच होगा मुकाबला
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला: विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ
मोदी सरकार का त्योहारी तोहफा: सरकारी कर्मचारियों के खाते में आएगा बंपर बोनस!
एशिया कप फाइनल के हीरो तिलक वर्मा का हैदराबाद में हुआ जोरदार स्वागत, वायरल हुई वीडियो