Aquarius Horoscope Today, 3 November 2025 : आज कुंभ राशि वालों का करियर राशिफल : कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन व्यापार में अच्छी बिक्री को दार्शने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र पर काम धंधे से संबंधित कार्यों में बिक्री में तेजी की स्थिति दर्ज की जाएगी। किराना एवं परचून आदि के सामानों की बिक्री में बढ़ोतरी की स्थिति देखी जाएगी। व्यवसायी तेजी की स्थिति में कुछ लोग मुनाफा वसूली करते देखे जाएंगे। नौकरी पेशा वर्ग में कर्मचारियों पर काम का बोझ बना रहेगा और साथ ही ओवरटाइम भी आज के दिन करना पड़ सकता है।   
   
आज कुंभ राशि वालों का पारिवारिक और लव राशिफल : कुंभ राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन थोड़ा परेशान करने वाला रह सकता है। घर परिवार में किसी गलतफहमी के चलते कलेश होता दिख रहा है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि किसी पर तीखी प्रतिक्रिया न दें। I
   
आज कुंभ राशि वालों की सेहत का हाल : आज के दिन आपको सेहत का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा परन्तु काम के अधिक दबाव के चलते शारीरिक थकावट की स्थिति बनी रहेगी।
     
आज कुंभ राशि वालों के लिए उपाय : नारायण कवच का पाठ करना आपके लिए लाभकारी देखा जायेगा। इससे सभी प्रकार के भय, शत्रु बाधा और कष्टों से मुक्ति मिलेगी।
  
आज कुंभ राशि वालों का पारिवारिक और लव राशिफल : कुंभ राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन थोड़ा परेशान करने वाला रह सकता है। घर परिवार में किसी गलतफहमी के चलते कलेश होता दिख रहा है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि किसी पर तीखी प्रतिक्रिया न दें। I
आज कुंभ राशि वालों की सेहत का हाल : आज के दिन आपको सेहत का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा परन्तु काम के अधिक दबाव के चलते शारीरिक थकावट की स्थिति बनी रहेगी।
आज कुंभ राशि वालों के लिए उपाय : नारायण कवच का पाठ करना आपके लिए लाभकारी देखा जायेगा। इससे सभी प्रकार के भय, शत्रु बाधा और कष्टों से मुक्ति मिलेगी।
You may also like

गंदी हरकतों से तंग ताई' ने ही उतारा था भतीजे साहिल को मौत के घाट..,

'वो बदतमीजों के… हमेशा बेहूदा',' पूर्व कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला, संस्कार पर उठाए सवाल..,

'भारत-बांग्लादेश एक हो जाएगा', तार' हटाएंगे BJP सांसद जगन्नाथ सरकार के 'देशविरोधी' बयान से पश्चिम बंगाल में सियासी भूचाल..,

येˈ 6 खाद्य पदार्थ शरीर से एसिड कर देते हैं बाहर, मिलते है और भी कई गजब के फ़ायदें﹒

'मैं अब भी गहरी तकलीफ़ में हूं', एयर इंडिया विमान हादसे में अकेले ज़िंदा बचे शख़्स की आपबीती




