स्टाइल और ठाठ दिखाने की बात आए तो अनन्या सबको पीछे छोड़ देती हैं। उनके कपड़ों से लेकर बैग तक, एक- एक चीज सुपर एक्सपेंसिव होती है। खासतौर से जब मॉडलिंग करने की बात आए तो 26 साल की अनन्या का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। पुनीत बालाना की 10वीं एनीवर्सरी पर भी वो शोस्टॉपर बनीं, तो लोग उनका कॉन्फिडेंस देखते रह गए।
वहीं, अनन्या ने जो लहंगा पहना वो भी काफी सुंदर दिखा। पेस्टल और लाइट शेड की जगह एक्ट्रेस फोटोज में गुलाबी रंग का लहंगा पहनी दिखीं। जिससे उनका लुक अट्रैक्टिव और वाइब्रेंट बना। चांदी से बना लहंगा पहनी अनन्या की तस्वीरों में सुहाना मौसम, बैकग्राउंड में मोर और साथ में उनकी खूबसूरती देख फैंस इंप्रेस हो गए हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ananyapanday)
चांदी के वर्क वाला पहना है लहंगा
यूं तो अनन्या अक्सर स्टाइलिश के साथ देसी लुक्स भी दिखाती हैं। लेकिन इस बार उनका आउटफिट सबसे खास दिख रहा है। क्योंकि उनके लहंगे पर चांदी का काम हुआ है। पुनीत बालाना ने लहंगे पर परफेक्ट बनाने के लिए बारीक काम किया। और, इस बात का भी ध्यान रखा कि अटायर पर जरूरत से ज्यादा वर्क न हो, जिससे बैलेंस भी क्रिएट होता नजर आ रहा है। सुंदर- सा पिंक लहंगा पहन अनन्या सबसे बेस्ट कैसे लगीं जानें।
गहरे गले वाला पहना है ब्लाउज
देसी लुक को भी मॉर्डन बनाया जा सकता है। पर वो कैसे? देखिए कैसे अनन्या ने वी नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है। जो कि कट स्लीव्स है। इसके साथ ब्लाउज का गहरा गला भी हसीना के लुक में स्टाइल एलिमेंट जोड़ रहा है। साथ ही पिंक फैब्रिक पर हुआ गोल्ड चांदी वाला वर्क भी काफी सुंदर दिखा। जिससे अनन्या का ओवरऑल लुक अपिलिंग बनता दिखा।
लहंगे पर भी डालें नजर
सुंदर- से ब्लाउज के साथ अनन्या ने मैचिंग लहंगा पहना है। जिसपर चांदी वर्क के साथ सुनहरे धागे का काम भी हुआ है। लहंगे पर छोटे- छोटे फूल और पत्तियां बनाकर बेलों वाला टच देने की कोशिश की गई है। जबकि लहंगे की बेल्ट पोर्शन के नीचे अटायर को प्लेन रखा गया। इस एलिमेंट से आउटफिट की खूबसूरती उभरकर सामने आती है।
दुपट्टे ने लगाए खूबसूरती में चार- चांद
लहंगे वाला लुक दुपट्टे के बिना कंप्लीट कैसे माना जा सकता है। इसलिए अनन्या ने भी प्लेन मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। लेकिन दुपट्टे को अट्रैक्टिव और कंप्लीट बनाने के लिए इसके बॉर्डर पर बारीक डीटेलिंग दी गई है। एक तरफ से शोल्डर पर और दूसरी तरफ से अनन्या ने हाथ में दुपट्टा कैरी कर अदाएं दिखाईं।
लहंगे के साथ कैसी जूलरी पहनी?
अपने लंहगे वाले लुक को खास बनाने के लिए अनन्या गले में चोकर का नेकपीस पहनी दिखीं। जिसपर स्टोन वाला काम हुआ है। बीच में पिंक स्टोन भी जोड़ा गया, जिससे उनका लुक परफेक्ट बना। साथ ही अनन्या ने एक लंबा नेकपीस भी पहना। कानों में भी पिंक स्टोन वाले इयररिंग्स पहनी दिख रही हैं। और, हाथ में एक्ट्रेस ने अलग- अलग डिजाइन के कंगन पहने। जिनकी गोल्ड और पिंक टोन है।
गुलाबी लहंगा आपको भी दे सकता है यूनिक लुक

गुलाबी लहंगा पहनकर आप भी किसी शादी या फंक्शन में स्ले कर सकती हैं। बस ध्यान रहे कि आपके लहंगे पर भी वैसा ही काम होना चाहिए जैसे अनन्या के लहंगे पर है। और, साथ में जूलरी पेयर कर आप लुक को परफेक्ट बना लें। मिनिमल मेकअप, ग्लोसी लिप्स, स्लीक बन और माथे पर बिंदी लगाकर आप भी अनन्या का देसी लुक रिक्रिएट कर पाएंगी।
You may also like
चाय के लिए इतना पागल था ये एक्टर कि शूटिंग के बीचˈ सेट पर ही बंधवा दी 5 भैंसें. जानिए कौन है ये दूध-प्रेमी सितारा
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहूˈ की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम
एक-दूसरे की टांग खींचने में लगी है राजद और कांग्रेस : प्रदीप भंडारी
अफगान पुलिस ने राष्ट्रव्यापी अपराध अभियान में 42 संदिग्धों को गिरफ्तार किया
गौरव खन्ना होंगे बिग बॉस-19 का हिस्सा, दोस्त की स्टोरी से हुआ कंफर्म