Next Story
Newszop

बिना ऑक्शन कैसे बढ़ गई डेवाल्ड ब्रेविस की कीमत? 294% इन्क्रीमेंट के साथ CSK ने की पैसों की बारिश

Send Push
नई दिल्ली: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के बीच अपने स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव किया है। सीएसके की टीम मैनेजमेंट ने साउथ अफ्रीका के युवा सनसनी और जूनियर एबी डिविलियर्स यानी डेवाल्ड ब्रेविस को साइन किया है। डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। ब्रेविस ने उससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑक्शन में खुद को 75 लाख के बेस प्राइज में लिस्ट किया था, लेकिन अब लगभग आधा सीजन बीत जाने के बाद सीएसके ने उन्हें करीब 294 प्रतिशत की मोटी रकम खर्च कर अपने साथ जोड़ा है। 21 साल के ब्रेविस अपनी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या सीएसके के लिए इस सीजन में उन्हें खेलने का मौका मिल पाता है या फिर नहीं। गुरजपनीत सिंह की जगह मिला है मौकाबता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 में गुरजपनीत सिंह की जगह सीएसके की टीम ने खरीदा है। गुरजपनीत सिंह को सीएसके ने इस सीजन के लिए 2.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि, चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब आईपीएल के नियम अनुसार सीएसके ने गुरजपनीत की कीमत पर ही डेवाल्ड ब्रेविस को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है। आईपीएल में डेवाल्ड ब्रेविस के प्रदर्शन की बात करें तो इस लीग में वह सीएसके से पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं। इस सीजन में डेवाल्ड ब्रेविस को 10 मैचों में खेलने का मिला है। इन मुकाबलों में ब्रेविस ने 133.73 के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 49 रन का है। ऐसे में अब सीएसके लिए ब्रेविस के पास मौका है कि वह धूम मचाए।
Loving Newspoint? Download the app now