मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम वाले पर्ची वाला बाबा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम पूरे देश में मशहूर है, तो अक्सर ही उन्हें कई बड़े इवेंट्स में देखा जाता है। वहीं, इस बार पर वह टीवी की 'महाभारत' वाले 'दुर्योधन' के घर जा पहुंचे। जहां उनका भव्य तरीके से स्वागत हुआ, तो उनका सादगी भरा अंदाज सबका ध्यान खींच ले गया।
दरअसल, 'दुर्योधन' बनकर रातोंरात अपने शादनार किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर अर्पित रंका ने अपने नए घर में बाबा का स्वागत किया। जहां उनका परिवार भी मौजूद रहा। इस दौरान वह बाबा का आशीर्वाद लेते नजर आए, तो धीरेंद्र शास्त्री का लकड़ी की खड़ाऊ और चांदे के कड़ों में सादगी से भरपूर अंदाज दिखा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @arpitranka)
ब्रह्म मुहूर्त में बारिश के बीच ली एंट्री
बाबा बागेश्वर गणेश चतुर्थी के मौके पर 4:00 बजे ही ब्रह्म मुहूर्त में बारिश के बीच काले रंग की रेंज रोवर में बैठ अर्पित के घर पहुंचे। जहां एक्टर ने उनके पैर छुकर स्वागत किया और फिर उन्हें अपने घर लेकर गए। जहां भव्य तरीके से उनका पूरे परिवार ने स्वागत किया। फिर बाबा सोफे पर बैठे, तो अर्पित उनके चरणों में बैठकर उनसे बातचीत करते दिखे। जहां बाबा का सफेद कपड़ों में एकदम सादा- सिंपल अंदाज शानदार लगा।
सफेद कुर्ते के साथ पहनी धोती
दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां कॉटन के सफेद सारे कुर्ते में नजर आ रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने सफेद रंग की ही धोती पहनी। जिसे सिर पर कॉटन का सफेद शॉल ओढ़कर उन्होंने फाइनल टच दिया। ऐसे में हमेशा की तरह यहां बाबा बागेश्वर का सादा- सिंपल अंदाज देखते ही बना।
खड़ाऊ और चांदी के कड़े से पूरा किया लुक
29 की उम्र में ही देशभर में मशूहर होने वाले धीरेंद्र शास्त्री के पैरों में हमेशा ही लकड़ी के खड़ाऊ नजर आते हैं, जो अंदाज उनका यहां भी नजर आया। इसके अलावा उनके पैरों में एक खास चीज और देखने को मिली और वो थी चांदे के कड़े। खास तरह के ये कड़े अक्सर ही पुराने जमाने की महिलाएं पहने नजर आती हैं, जिन्हें अब बाबा के पैरों में भी हमेशा देखा जाता है।
नीले प्रिंटेड कुर्ते में दिखे अर्पित
बाबा बागेश्वर के बाद अब जरा अर्पित के देसी अंदाज पर भी नजर डाल लीजिए, जो नीले रंग के प्रिंटेड कुर्ते में नजर आए। जिस पर सुनहरा प्रिंटेड डिजाइन बना है, तो कॉलर वाली नेकलाइन दी गई। जिसके साथ में उन्होंने प्लेन नीले पैंट्स पहनी। वहीं, गले में रुद्राक्ष की माला डाल उनका कुर्ते में देसी अंदाज शानदार लगा।
दरअसल, 'दुर्योधन' बनकर रातोंरात अपने शादनार किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर अर्पित रंका ने अपने नए घर में बाबा का स्वागत किया। जहां उनका परिवार भी मौजूद रहा। इस दौरान वह बाबा का आशीर्वाद लेते नजर आए, तो धीरेंद्र शास्त्री का लकड़ी की खड़ाऊ और चांदे के कड़ों में सादगी से भरपूर अंदाज दिखा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @arpitranka)
-123572247.jpg)
ब्रह्म मुहूर्त में बारिश के बीच ली एंट्री
बाबा बागेश्वर गणेश चतुर्थी के मौके पर 4:00 बजे ही ब्रह्म मुहूर्त में बारिश के बीच काले रंग की रेंज रोवर में बैठ अर्पित के घर पहुंचे। जहां एक्टर ने उनके पैर छुकर स्वागत किया और फिर उन्हें अपने घर लेकर गए। जहां भव्य तरीके से उनका पूरे परिवार ने स्वागत किया। फिर बाबा सोफे पर बैठे, तो अर्पित उनके चरणों में बैठकर उनसे बातचीत करते दिखे। जहां बाबा का सफेद कपड़ों में एकदम सादा- सिंपल अंदाज शानदार लगा।
सफेद कुर्ते के साथ पहनी धोती
दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां कॉटन के सफेद सारे कुर्ते में नजर आ रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने सफेद रंग की ही धोती पहनी। जिसे सिर पर कॉटन का सफेद शॉल ओढ़कर उन्होंने फाइनल टच दिया। ऐसे में हमेशा की तरह यहां बाबा बागेश्वर का सादा- सिंपल अंदाज देखते ही बना।
-123572260.jpg)
खड़ाऊ और चांदी के कड़े से पूरा किया लुक
29 की उम्र में ही देशभर में मशूहर होने वाले धीरेंद्र शास्त्री के पैरों में हमेशा ही लकड़ी के खड़ाऊ नजर आते हैं, जो अंदाज उनका यहां भी नजर आया। इसके अलावा उनके पैरों में एक खास चीज और देखने को मिली और वो थी चांदे के कड़े। खास तरह के ये कड़े अक्सर ही पुराने जमाने की महिलाएं पहने नजर आती हैं, जिन्हें अब बाबा के पैरों में भी हमेशा देखा जाता है।
-123572262.jpg)
नीले प्रिंटेड कुर्ते में दिखे अर्पित
बाबा बागेश्वर के बाद अब जरा अर्पित के देसी अंदाज पर भी नजर डाल लीजिए, जो नीले रंग के प्रिंटेड कुर्ते में नजर आए। जिस पर सुनहरा प्रिंटेड डिजाइन बना है, तो कॉलर वाली नेकलाइन दी गई। जिसके साथ में उन्होंने प्लेन नीले पैंट्स पहनी। वहीं, गले में रुद्राक्ष की माला डाल उनका कुर्ते में देसी अंदाज शानदार लगा।
You may also like
29 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
लिवर की खराबी का पक्का रामबाण उपाय वो भी सिर्फ 15 दिनों में, जरूर पढ़े और शेयर करे`
Samsung Galaxy S24 Ultra खरीदने का गोल्डन मौका, कीमत सुनकर यकीन नहीं होगा!
आप बोलें, विरोध करें, आलोचना करें, चाहें जितनी निंदा करें लेकिन… PM मोदी को गालियां देने पर भड़के ओवैसी!
4 मैचों में 22 चौके 21 छक्के, एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने बढ़ाया गौतम गंभीर का सिरदर्द