शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर सोन नदी घाट पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे चार दोस्तों में से एक 15 वर्षीय अंश पनिका सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिरकर बह गया। देखते ही देखते पिकनिक और मस्ती का माहौल मातम में बदल गया, और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र के बघेल पेट्रोल पंप के पास रहने वाला 15 वर्षीय अंश पनिका अपने तीन दोस्तों के साथ सोहागपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर रपटा घाट पर पिकनिक मनाने गया था। अंश नदी के पुल के ऊपर खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सोन नदी में गिर गया। नदी में तेज बहाव होने के कारण वह कुछ ही पलों में दोस्तों की आंखों से ओझल हो गया। घबराए दोस्तों ने तुरंत सोहागपुर थाना पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और SDRF को बुलाया गया। फिलहाल SDRF की टीम नदी में उतरकर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अंश का कोई पता नहीं चल सका।
सोन नदी का नवलपुर घाट बन रहा हादसों का हॉटस्पॉट
सोन नदी के इस रिपटा पर नदी की गहराई और पानी का तेज बहाव है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए चेतावनी बोर्ड नही लगाया गया है। रपटे पर रेलिंग भी नही लगी है।
पानी का बहाव तेज है, सर्चिंग जारी
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि SDRF और हमारी टीम लगातार सर्चिंग में जुटी है। नदी में पानी का बहाव तेज है। बालक का पता लगाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र के बघेल पेट्रोल पंप के पास रहने वाला 15 वर्षीय अंश पनिका अपने तीन दोस्तों के साथ सोहागपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर रपटा घाट पर पिकनिक मनाने गया था। अंश नदी के पुल के ऊपर खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सोन नदी में गिर गया। नदी में तेज बहाव होने के कारण वह कुछ ही पलों में दोस्तों की आंखों से ओझल हो गया। घबराए दोस्तों ने तुरंत सोहागपुर थाना पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और SDRF को बुलाया गया। फिलहाल SDRF की टीम नदी में उतरकर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अंश का कोई पता नहीं चल सका।
सोन नदी का नवलपुर घाट बन रहा हादसों का हॉटस्पॉट
सोन नदी के इस रिपटा पर नदी की गहराई और पानी का तेज बहाव है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए चेतावनी बोर्ड नही लगाया गया है। रपटे पर रेलिंग भी नही लगी है।
पानी का बहाव तेज है, सर्चिंग जारी
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि SDRF और हमारी टीम लगातार सर्चिंग में जुटी है। नदी में पानी का बहाव तेज है। बालक का पता लगाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
You may also like
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई ही` उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
इन तरीकों से आपके घर पैदा हो सकते` हैं जुड़वा बच्चे,जाने कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी
कॉर्पोरेट ग्राहकों, निर्यातकों से लेकर स्थानीय उद्यमियों तक के लिए डाक विभाग की तमाम सुविधाएं : कृष्ण कुमार यादव
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी` है तिल तो भाग्यशाली हैं आप जरुर जानिए
3 दिन में पथरी तो 1 दिन में` गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम