रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 17 एजेंडों पर मुहर लगी है। कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियुक्ति नियमावली को मंजूरी दे दी गई है।कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बाद पत्रकारों को बताया कि झारखंड सरकार के माध्यमिक आचार्य, प्रधानाचार्य और कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए सेवाशर्त नियमावली को मंजूरी दी गई। इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स के शिविरों के लिए भोजन भत्ता में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई। उन्होंने बताया कि अभी एनसीसी कैडेट्स शिविर में प्रत्येक कैडेट को 150 रुपए प्रतिदिन की दर से भोजन भत्ता मिलता है। इसे बढ़ाकर अब 220 रुपए प्रति प्रतिदिन कर दिया गया है।
You may also like
राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन दिखीं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या के साथ, लोगों ने कहा- ये जोड़ी सही नहीं
ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ शांति वार्ता पर क्या कहा?
आज रात 12 बजे से शुरू हो रही हैं शुभ घड़ी ये 3 राशिवाले लोग अचानक बनने वाले हैं अमीर
चीन-पाक की नई जुगलबंदी: भारत के समक्ष चुनौती, बांग्लादेश पर नज़र
सिर्फ एक फॉर्मेट के लिए A+ कभी नहीं.. विराट-रोहित BCCI छिनेगा कॉन्ट्रैक्ट?